Diwali 2024 पर इस आसान विधि से बनाएं डोडो बर्फी

गेहूं का आटा 1 कप दूध 1 कप खोया 1 कप चीनी ½ कप घी 2 बड़े चम्मच बादाम 2 बड़े चम्मच कटे हुए काजू 2 बड़े चम्मच कटे हुए इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच

सामग्री-

सबसे पहले एक कड़ाही में घी गर्म करके गेहूं के आटे को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें.

स्टेप 1

फिर इसमें धीरे-धीरे दूध डालते हुए चलाते रहें और गाढ़ा होने तक पकाएं.

स्टेप 2

अब इसमें चीनी और खोया डालें और अच्छी तरह से मिलाते हुए धीमी आंच पर पकाएं.

स्टेप 3

जब मिक्सर पककर किनारों को छोड़ने लगे तो इसमें इलायची पाउडर मिलाएं.

स्टेप 4

अब इसमें आखिर में कटे हुए मेवे डालें और अच्छी तरह से मिलाएं.

स्टेप 5

इसके बाद आप एक चौकोर ट्रे या प्लेट को घी से थोड़ा सा ग्रीस कर लें.

स्टेप 6

अब तैयार मिक्सर को इसमें समान रूप से फैलाएं और ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

स्टेप 7

जब ये ठंडा हो जाए तो मिक्सर को चौकोर या डायमंड की शेप में काट लें.

स्टेप 8

अब इसे चांदी कटे सूखे मेवों से गार्निश करें.

स्टेप 9