BCI Removed Fake Lawyers : BCI ने दिल्ली में 2019 से अक्टूबर 2024 के बीच 107 फर्जी वकीलों के नाम अपने रोल से हटा दिए हैं.
BCI Removed Fake Lawyers : बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बड़ी कार्रवाई की है. BCI ने ईमानदारी और व्यावसायिकता बनाए रखने के लिए अपने चल रहे अभियान के तहत दिल्ली में 2019 से अक्टूबर 2024 के बीच 107 फर्जी वकीलों के नाम अपने रोल से हटा दिए हैं. 2015 के नियम 32 के अंतर्गत 23 जून, 2023 को अधिसूचित संशोधन किया गया था. इस संशोधन के तहत BCI को अयोग्य या फर्जी अधिवक्ताओं की पहचान करने और उन्हें अधिक प्रभावी ढंग से समाप्त करने में मदद मिली.
जनता के विश्वास को बढ़ाया
BCI ने इसको लेकर कहा कि इस निर्णायक कार्रवाई का उद्देश्य फर्जी अधिवक्ताओं और उन लोगों को खत्म करना है जो अब कानूनी अभ्यास के मानकों को पूरा नहीं करते हैं. बीसीआई के इस कदम से जनता के विश्वास और कानूनी प्रणाली को बढ़ावा मिला है. बीसीआई सचिव श्रीमंतो सेन ने कहा कि कानूनी समुदाय की अखंडता और व्यावसायिकता को बनाए रखने के चल रहे प्रयास के तहत अकेले दिल्ली में 107 फर्जी वकीलों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं.
2023 कई हजारों फर्जी अधिवक्ताओं को हटाया गया था
साल 2023 में भी कई हजारों फर्जी अधिवक्ताओं को जांच के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था. ये निष्कासन मुख्य रूप से नकली और जाली प्रमाणपत्रों के मुद्दों और नामांकन के दौरान गलत बयानी के कारण हैं. बीसीआई सचिव ने कहा कि इसके अलावा सक्रिय रूप से अभ्यास करने में विफलता कानून, और बार काउंसिल की सत्यापन प्रक्रियाओं का अनुपालन न करने से भी अधिवक्ताओं के नाम सक्रिय प्रैक्टिस से हटा दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट फर्जी वकीलों को कानूनी पेशे से हटाने से संबंधित मामलों में आदेश पारित करती रही है.
यह भी पढ़ें : तेजस्वी सूर्या आयरनमैन 70.3 चैलेंज पूरा करने वाले बने पहले सांसद, पीएम मोदी ने की तारीफ