Maharashtra Election 2024: पहले शिवसेना-शिंदे गुट की ओर से जारी पहली लिस्ट में 45 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया गया था. अब तक कुल 7 नामों का एलान कर दिया गया है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नामांकन में सिर्फ दो दिन बचे हैं. इस बीच शिवसेना-शिंदे गुट की ओर से दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है.
इस लिस्ट में शिवसेना-शिंदे गुट की ओर से 20 नामों का एलान किया गया है. पहले शिवसेना-शिंदे गुट की ओर से जारी पहली लिस्ट में 45 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया गया था.
ऐसे में अब तक शिवसेना-शिंदे गुट की ओर से 65 नामों का एलान कर दिया गया है.
Maharashtra Election: BJP से आए नेताओं को भी बनाया प्रत्याशी
इस लिस्ट में BJP से शामिल हुए नेताओं को भी टिकट दिया गया है. रविवार (27 अक्टूबर) को जारी लिस्ट में संजय निरुपम को दिंडोशी और मिलिंद देवड़ा को वर्ली सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.
बता दें कि वर्ली से शिवसेना उद्धव गुट ने आदित्य ठाकरे को मैदान में उतारा है.
वहीं, अंधेरी पूर्वी सीट पर पूर्व BJP नेता मुरजी पटेल को शिवसेना ने टिकट दिया है.
बता दें कि इस सीट पर पहले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और एंटीलिया मामले में आरोपी विवादित पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा की पत्नी को टिकट देने की बात सामने आ रही थी. हालांकि, BJP की आपत्ति के बाद इस योजना को पार्टी ने बदल दिया.
महायुति के कुल 235 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल
बता दें कि महायुति में शामिल BJP की ओर से 121 सीटों पर, शिवसेना- शिंदे गुट की ओर से 65 सीटों पर और NCP-अजीत की ओर से 49 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है.
ऐसे में महायुति की ओर से 288 में से कुल 235 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए गए हैं. अब सिर्फ 43 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान करना बचा है.
किसे कहां से मिला टिकट
- अक्कलकुआ से अम्श्य फलजी पदवी
- बालापुर से बलिराम भगवान शिरास्कर
- रिसोड से भावना पुंडलिकराव गवली
- हदगांव से संभाराव उर्फ बाबूराव कदम कोहलीकर
- नांदेड़ दक्षिण से आनंद शंकर तिडके पाटिल (बोंडारकर)
- परभणी से आनंद शेषराव भरोसे
- पालघर से राजेंद्र बेदया गांव
- बोईसर (आज) से विलास सुकुर तारे
- भिवंडी ग्रामीण (आज) से शांताराम तुकाराम मोरे
- भिवंडी पूर्व से संतोष मंजवाया शेट्टी
- कल्याण पश्चिम से विश्वनाथ आत्माराम भोईर
- अंबरनाथ (अजा) से डॉ. बालाजी प्रह्लाद किनिकर
- विक्रोली से सुवर्णा सहदेव करंजे
- दिंडोशी से संजय बृजकिशोरलाल निरुपम
- अंधेरी पूर्व से मूरजी कांजी पटेल
- चेंबूर से तुकाराम रामकृष्ण काटे
- वर्ली से मिलिंद मुरली देवड़ा
- पुरंदर से विजय सोपानराव शिवतारे
- कुदाल से नीलेश नारायण राणे
- कोल्हापुर उत्तर से राजेश विनायक क्षीरसागर
देखें पूरी लिस्ट
खबर अपडेट की जा रही है…
Follow Us On