Rakesh Tikait News : उत्तर प्रदेश के मुंडेरा में आयोजित किसानों की महापंचायत में आए किसान नेता राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा करके मीटर लगाना शुरू कर दिया है.
27 October, 2024
Rakesh Tikait News : भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश के मुंडेरा में किसानों की महापंचायत को संबोधित करने के लिए आए थे. यहां पर उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था और अब मीटर लगाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता है कि मीटर से मुफ्त बिजली कैसे आएगी?
विधानसभा चुनाव से पहले लगाएं मीटर
उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार को मीटर लगाने हैं तो 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में शामिल करने के बाद लाना चाहिए. वहीं, धान के दाम पर आरोप लगाते हुए किसान नेता ने कहा कि पूर्वांचल के जौनपुर, मिर्जापुर और बलिया में किसानों से 1200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से फसल खरीदी जा रही है. उन्होंने अकेले बिहार के किसानों ने कम दाम पर फसल बेचकर एक लाख करोड़ का नुकसान झेला है.
सलमान को माफी मांगनी चाहिए
राकेश टिकैत ने कहा कि सलमान खान की जान के खतरे के बीच सलाह दी है. उन्होंने रविवार को कहा कि एक्टर को बिश्नोई समुदाय से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि अगर माफी मांगने से किसी विवाद को खत्म किया जा सकता है तो उसमें कुछ गलत नहीं है. किसानों की महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए आए राकेश टिकैत ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पूछे गए सवाल का उत्तर दिया. उन्होंने कहा कि यह विवाद एक फिल्म को लेकर चल रहा है अगर सलमान खान माफी मांगते हैं तो सारा मामला खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू ने किया बड़ा ‘खेला’, शहाबुद्दीन के परिवार के साथ मिलकर बनाया बड़ा प्लान