Home Latest ‘बदमाश आदमी है लॉरेंस, पता नहीं कब क्या कर दे’, धमकियों के बीच सलमान को राकेश टिकैत ने दी बड़ी नसीहत

‘बदमाश आदमी है लॉरेंस, पता नहीं कब क्या कर दे’, धमकियों के बीच सलमान को राकेश टिकैत ने दी बड़ी नसीहत

by Divyansh Sharma
0 comment
Salman Khan, Lawrence Bishnoi, Rakesh Tikait, Live Times

Salman Khan-Lawrence Bishnoi Feud: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राकेश टिकैत ने कहा है कि सलमान को अब बिश्नोई समुदाय से माफी मांग लेनी चाहिए.

Salman Khan-Lawrence Bishnoi Feud: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान काफी लंबे समय से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं.

धमकियों और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक्टर की सुरक्षा व्यवस्था को टाइट कर दिया गया है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सलमान खान को अब बिश्नोई समुदाय से माफी मांग लेनी चाहिए.

राकेश टिकैत ने लॉरेंस बिश्नोई को बताया बदमाश

दरअसल, प्रयागराज में किसानों के महापंचायत का आयोजन किया गया था. इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. महापंचायत के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों के सवालों का भी जवाब भी दिया.

इसी दौरान जब उनसे सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की कथित दुश्मनी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभिनेता को बिश्नोई समुदाय से माफी मांग लेनी चाहिए, अगर माफी मांग लेने से कोई विवाद सुलझ जाता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि जाने-अनजाने में कोई गलती हुई है, तो सलमान खान को क्या नुकसान है. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को बदमाश बताते हुए कहा कि यह समाज से जुड़ा मामला है, ऐसे में मंदिर में जाकर माफी मांग लें. तभी यह पूरा मामला खत्म होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि जेल में बंद आदमी पता नहीं कब क्या-कुछ कर दे.

यह भी पढ़ें: Hoax Bomb Threats: फर्जी धमकियों पर सरकार सख्त, सोशल मीडिया के लिए जारी की बड़ी एडवाइजरी

कांकाणी गांव में काले हिरण के शिकार का आरोप

बता दें कि सलमान खान और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच यह पूरा विवाद साल 1998 का है. इस दौरान सलमान खान जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे.

आरोप लगा की शूटिंग के दौरान उन्होंने कांकाणी गांव की तरफ शिकार काले हिरण का शिकार किया था.

सलमान खान इस मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए थे और उन्हें साल 2006 में CJM कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोषी ठहराया गया था और पांच साल की सजा सुनाई गई.

बता दें कि बिश्नोई समुदाय में काले हिरण की पूजा और सम्मान किया जाता है. इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई उर्फ ​​बलकरन लॉरेंस ने साल 2018 में जोधपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.

इसके बाद से उन्हें कई बार इस तरह की जानलेवा धमकी मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें: Kanpur Murder Case: अपहरण और हत्या, ‘दृश्यम’ देख DM आवास में दफनाया शव, जानें पूरा मामला

Follow Us On

  • Facebook: https://www.facebook.com/LiveTimesNewsChannel/
  • Twitter: https://x.com/livetimes_news
  • Instagram: https://www.instagram.com/LiveTimesnewschannel/
  • YouTube: https://www.youtube.com/@livetimesnewschannel

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00