28 Jan 2024
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया था लेकिन अचानक से मंच के ढहने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही लोगों से बड़े कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की है। सीएम ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘कालकाजी मंदिर में कल रात जागरण के दौरान हुई दुर्घटना बेहद दुखद है। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। मैं 17 घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपील भी करता हूं कि किसी भी तरह के बड़े आयोजन में सुरक्षा का खासतौर पर ध्यान रखें और ऐसी व्यवस्था करें कि कोई अप्रिय घटना न हो।’’
17 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
बताया जा रहा है कि शनिवार रात कालकाजी मंदिर के महंत परिसर में जागरण का आयोजन किया गया था। जागरण में लगभग 1,600 लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्मचारी को भी तैनात किया गया था, लेकिन लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण ये घटना हो गई। पुलिस के मुताबिक, कालकाजी मंदिर में जागरण के लिए मंच बनाया गया था, लेकिन अचानक ही मंच ढह गया । जिससे 45 साल की एक महिला की मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये दुखद घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है। मृतिका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।