दीवाली पर मां लक्ष्मी को लगाएं पान के लड्डू का भोग

1/2 कप खोया 1/2 कप पेठा 1/2 कप घिसा नारियल 3 चम्मच कंडेंस्ड मिल्क 1 चम्मच पिसी सौंफ 1/2 चम्मच इलायची 6 काजू 6 पान के पत्ते 1/2 कटोरी गुलकंद 2 ताजे गुलाब की पत्तियां 4 चम्मच नारियल का बूरा खस सीरप पिसी

सामग्री-

सबसे पहले एक बर्तन में खोया, पेठा और नारियल को कद्दूकस करके डालें.

स्टेप 1

अब इसमें पिसी सौंफ, इलायची, कंडेंस्ड मिल्क और कटे हुए ड्राय फ्रूट्स मिलाएं.

स्टेप 2

फिर पान के पत्तों को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर इसमें मिक्स करें और फ्रिज में 10 मिनट तक रख दें.

स्टेप 3

जब मिक्स सेट हो जाए तो इसके छोटे-छोटे लड्डू बनाकर तैयार कर लें.

स्टेप 4

अब इसकी कोटिंग के लिए पिसी खस का सीरप, आधा चम्मच सौंफ और नारियल के बरूदे को एक साथ मिलाएं.

स्टेप 5

इसके बाद तैयार लड्डू की इस मिक्सर से कोटिंग करें और फिर गुलाब के फूलों से गार्निश करें.

स्टेप 6