28 Jan 2024
बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल की फिल्म “गर्ल्स विल बी गर्ल्स” लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है। इस फिल्म ने 2024 सनडांस फिल्म फेस्टिवल में 2 अवॉर्ड जीते हैं। ऋचा और अली की फिल्म “गर्ल्स विल बी गर्ल्स” शुचि तलाती ने डायरेक्ट की है। जिसने इंटरनेशनल फिल्म थिएट्रिकल कॉम्पटीशन के लिए ऑडियंस अवार्ड जीता है। वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रीति पाणिग्रही को अपनी दमदार अदाकारी के लिए स्पेशल जूरी अवॉर्ड मिला है। साथ ही अनिर्बान दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्म “नोक्टर्न्स” ने क्रॉफ्ट के लिए विश्व सिनेमा वृत्तचित्र विशेष जूरी अवॉर्ड जीता।
ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म के मेकर्स के मुताबिक, फिल्म “गर्ल्स विल बी गर्ल्स” की कहानी एक 16 साल की लड़की मीरा की जिंदगी को दिखाती है। ये लड़की उत्तर भारत के एक छोटे से हिमालयी पहाड़ी शहर के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती है। अब इस लड़की की कहानी लोगों के दिलों को छू रही है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने कहा है कि “उन्होंने सनडांस में अपनी पहली फिल्म के लिए इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया की उम्मीद कभी नहीं की थी”। उन्होंने ये भी कहा कि “इस अनुभव से उनका कहानी कहने की पावर पर भरोसा मजबूत हो गया है। एक एक्टर के रूप में हम हमेशा मजबूत कहानियों पर काम करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा मौका मिलना हमेशा हमारे हाथ में नहीं था। यही वजह है कि नए एक्टर को इतनी तारीफ मिलते देखना खुशी की बात है। ये बातें हमें नई कहानियां सुनाने के लिए प्रेरित करती है।”