INDvsNZ : सीरीज हारने के सबसे बड़े जिम्मेदार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और वर्तमान में दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली हैं.
INDvsNZ : पकिस्तान ने बड़े-बड़े प्लेयर्स को टीम से बाहर किया
INDvsNZ : क्रिकेट भी क्या चीज है, पिछले 10 दिनों में जैसे पूरी दुनिया ही बदल गई हो , पकिस्तान जिसे जितना आता ही नहीं था और इंडिया जो कभी घर में हारता ही नहीं था। लेकिन इन 10 दिनों में हुआ ये है की पकिस्तान बड़े-बड़े प्लेयर्स को टीम से बाहर करने के बाद भी एक टेस्ट मैच जीत चूका है और एक और टेस्ट जितने के कगार पर खड़ा है.
INDvsNZ : सिर्फ नाम के बड़े-बड़े नाम
INDvsNZ : इधर टीम इंडिया में बड़े-बड़े नाम है, इंडिया के पास अपने मैदान, अपनी कंडीशन के साथ भारत में कभी सीरीज न हरने का अभेद्द्य किले जैसा रिकॉर्ड है. लेकिन ये सब मिथक साबित होता दिख रहा है. भारत बेंगलुरु के बाद पुणे में भी न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट हारने के बाद 2.0 सीरीज भी गवा चूका है.
INDvsNZ : सीरीज हरने के सबसे बड़े जिम्मेदार रोहित-कोहली
INDvsNZ : न्यूजीलैंड के साथ बेंगलुरु और फिर पुणे टेस्ट में टीम इंडिया में किसने कितने रन बनाये कितने विकेट लिए ये सब तो आकड़े भी हम आपको बताएंगे. लेकिन सीरीज हरने के सबसे बड़े जिम्मेदार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और वर्तमान में दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली हैं.
INDvsNZ : पिछली सात परियों में रोहित ने मात्र 96 रन बनाये
INDvsNZ : न्यूजीलैंड के साथ हिओ नहीं इन दोनों की परफॉर्मेंस की पिछली कई परियों में देंखे तो साफ़ दीखता है की रोहित शर्मा के पिछली सात परियों में 13 .07 के एवरेज से मात्र 96 रन बनाये हैं.
INDvsNZ : विराट कोहली का हाल भी रोहित जैसा
INDvsNZ : यही नहीं दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली का हाल भी रोहित जैसा ही है. बांग्लादेश से लेकर न्यूजीलैंड तक सात पारियों में 28.कुछ की एवरेज से मात्र 170 बना कर 6 बार आउट हुए है. रोहित और विराट की इन परियों की वजह से ही टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के बाद पुणे में भी करारी हार मिली.
INDvsNZ : 12 साल बाद सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी
INDvsNZ : न्यूजीलैंड के साथ पुणे टेस्ट मैच हारने के साथ ही टीम इंडिया सीरीज भी हार चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार है. इसके अलावा भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर 12 साल बाद सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी है.
INDvsNZ : #Retire हैशटैग सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा
INDvsNZ : बेंगलुरु के बाद पुणे टेस्ट में टीम की हार का जिम्मेदार सीधे-सीधे कोहली और रोहित का फ्लॉप शो है. न्यूजीलैंड से दो टेस्ट मैच हारने के बाद एक्स पोस्ट पर कोहली रोहित को लेकर #Retire हैशटैग सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है.
INDvsNZ : रोहित-कोहली भारत के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक
INDvsNZ : एक्स पोस्ट पर कई यूजर रोहित कोहली को इस सीरीज के बाद रिटायर लेने की नसीहत दे रहे हैं तो कई समर्थक सपोर्ट में कह रहे,,,,,, की कोहली-रोहित भारत के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं. उनके संन्यास से कई लाखों प्रशंसकों को निराशा हो सकती है जो अभी भी उन्हें खेलते हुए देखना चाहते हैं.
INDvsNZ : असफलता का बदला दर्शक ग्राउंड पर लेंगे
INDvsNZ : कॉमेंट्स में एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया की कोहली के साथ रोहित को भी टेस्ट क्रिकेट से आज ही रिटायर लेने की घोषणा कर देनी चाहिए, नहीं तो अगले मैचों में दर्शकों को इतनी हुटिंग करनी चाहिए की शरम के मारे ये दोनों खेल छोड दें..
INDvsNZ : लगातार 18 सीरीज जीतने का सिलसिला समाप्त
INDvsNZ : बहरहाल बीते 12 वर्षों में इंडिया की अपने घर में सबसे शर्मनाक हार के बाद ना केवल भारत का अपनी सरजमीं पर लगातार 18 सीरीज जीतने का सिलसिला समाप्त हो जाएगा, बल्कि उसके लगातार तीसरा टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का रास्ता भी बेहद कठिन हो गया है.
INDvsNZ : फाइनल की रेस से बाहर होगा भारत
INDvsNZ : ऐसे में भारत का फाइनल में पहुंचना नवंबर में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर निर्भर रहेगा. यदि पुणे टेस्ट में भारत हार जाता है तो उसे ना केवल सुनिश्चित करना होगा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट को जीते बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में से कम से कम तीन टेस्ट मैच जीतने होंगे. साफ तौर पर कहें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारने के बाद भारत की फाइनल की राह बहुत मुश्किल होने वाली है. यदि भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी हार जाता है तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा.