Maharashtra Election 2024: BJP ने पहली लिस्ट में 99 और दूसरी में 22 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. अब तक 121 उम्मीदवारों का एलान हो चुका है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी यानी BJP की ओर से दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में BJP ने 22 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है.
बता दें कि इससे पहले BJP की एक और लिस्ट जारी हो चुकी है. पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों का एलान पार्टी ने कर दिया था. ऐसे में BJP की ओर से अबतक 121 प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है.
Maharashtra Election: महायुति के 194 उम्मीदवारों का एलान
बता दें कि इस लिस्ट में BJP की ओर से 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. पार्टी की दूसरी लिस्ट में केवल एक महिला उम्मीदवार को पार्टी ने टिकट दिया है. नासिक मध्य विधानसभा सीट से BJP ने देवयानी सुहास फरांदे को टिकट दिया है. वहीं, दूसरी लिस्ट में ST की 3 और SC की 2 सीटें भी शामिल हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति की ओर से 194 उम्मीदवारों का एलान हो चुका है. महायुति में शामिल BJP की ओर से 121, शिवसेना-शिंदे गुट की ओर से 38 और NCP-अजीत गुट की ओर से 38 उम्मीदवारों का एलान किया जा चुका है. शिवसेना-शिंदे गुट और NCP-अजीत गुट की ओर से अभी एक-एक लिस्ट ही जारी की गई है. महायुति की ओर से अब सिर्फ 94 नामों को एलान करना ही बचा है.
BJP की दूसरी लिस्ट
- धुले ग्रामीण से राम भदाणे
- मलकापुर से चैनसुख संचेती
- अकोट से प्रकाश भारसाकले
- अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल
- वाशिम (SC) से श्याम खोड़े
- मेलघाट (ST) से केवलराम काले
- गढ़चिरौली (ST) से डॉ मिलींद नरोटे
- राजुरा से देवराव भोंगले
- ब्रहम्पुरी से कृष्णलाल सहारे
- वरोरा से करणदेव तले
- नासिक सेंट्रल से देवयानी फरांदे
- विक्रमगढ़ (ST) से हरीशचंद्र भोये
- उल्लासनगर से कुमार उत्तमचंद आयलानी
- पेन से रविंद्र पाटिल
- खड़कवासला से भिमराव तापकी
- पुणे कैंट (SC) से सुनील कांबले
- कस्बा पेट से हेमंत रासने
- लातूर रूरल से रमेश कराड
- सोलापुर सिटी सेंट्रल से देवेंद्र कोठे
- पंढरपुर से समाधान आवताड़े
- शिराला से सत्यजित देसमुख
- जाट से गोपीचंद्र पडलकर
देखें पूरी लिस्ट
खबर अपडेट की जा रही है…