Home Politics मल्लिकार्जुन खरगे ने ममता बनर्जी से पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की

मल्लिकार्जुन खरगे ने ममता बनर्जी से पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की

कुछ शरारती तत्व यात्रा में कर सकते हैं परेशानी पैदा

by Rashmi Rani
0 comment
Mallikarjun Kharge wrote letter to Mamata Banerjee

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेटर लिखकर सुरक्षा की मांग की है। खरगे ने कहा कि पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के लिए रास्ता और राहुल गांधी के साथ नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश दिए जाएं। खरगे ने ममता बनर्जी से कहा, ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अगले कुछ ही दिनों में बंगाल से होकर गुजर रही है। मुझे जानकारी मिली है कि कुछ शरारती तत्व यात्रा में परेशानी पैदा कर सकते हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि, आप बंगाल में यात्रा को सुचारू रूप से निकालने और साथ ही राहुल गांधी के साथ सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश जारी करें।’

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य
मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि, यात्रा के जरिये ये सुनिश्चित करना है कि सबसे कमजोर लोगों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय का आश्वासन मिले। खरगे ने कहा कि ‘यही वजह है कि यात्राएं अराजनीतिक रही। साथ ही पूरे देश में समाज के सभी वर्गों के लोगों को आकर्षित किया, जो एक मजबूत, प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष भारत के साथ खुद की पहचान रखते हैं।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बिना किसी मिश्क़िलों के पूरे देश में चली थी और कश्मीर में एक रैली के रूप में खत्म हुई। ऐसे ही इस यात्रा को भी हमें सफल बनाना है ।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00