28 Jan 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सीएम योगी ने यूपी के खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि और नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर सीएम योगी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत सरकार की तरफ से हर जनपद में खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है। उसी तरह प्रदेश के हर ब्लॉक में खेलो यूपी सेंटर की स्थापना करेंगे। इसके लिए खेल विभाग के साथ मिलकर एक राशि निर्धारित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, यूपी सरकार ने पहले ही तय किया है कि, जो खिलाड़ी खेलों में अपना समय दे सकते हैं, उनको खेलो यूपी सेंटर में कोच नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर ब्लॉक स्तर पर अच्छे कोच होंगे तो खिलाड़ी और अच्छे से निखर सकेंगे और हम देश और विदेश में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे।
पिछले 10 वर्षों में बदला खेलों का माहौल
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 10 सालों में खेलों में एक माहौल बना है। उन्होंने कहा कि, हमारे खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स के 25 फीसदी मेडल हासिल किए हैं। नेशनल गेम्स में भी यूपी के खिलाड़ियों ने अच्छा खेला। लेकिन उसे और भी अच्छा करने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है।