Festival Special Trains: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक 3,144 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
Festival Special Trains: त्योहारों के सीजन में दिल्ली-एनसीआर या फिर अन्य शहरों से यूपी-बिहार जाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा होती है. इनमें से ज्यादातर लोग अपने घर जाने के लिए ट्रेनों पर ही निर्भर रहते हैं. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह हो जाती है कि भीड़ ज्यादा होने के कारण ट्रेनों में उन्हें टिकट नहीं मिलता.ऐसे में रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
पहली बारी लोगों को मिल रही यह सुविधा
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक 3,144 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. बता दें कि इससे पहले कभी भी इतनी संख्या में स्पेशल ट्रेनें नहीं चलाई गईं हैं. उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में से 85 प्रतिशत ट्रेनें पूर्व की ओर यानी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जाने वाले यात्रियों के लिए होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिवाली और छठ त्योहारों को देखते हुए 26 अक्टूबर से सात नवंबर तक स्पेशल ट्रेनों की 195 ट्रिप की योजना बनाई गई है.
प्लेटफार्म पर अलग प्रवेश द्वार का बनाया गया
इसके साथ दिल्ली से बिहार जाने वाले लोगों के लिए अलग सुविधा का भी इंतजाम किया गया है. ज्यादा भीड़ के कारण लोगों को दिक्कत न हो उसे देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति , संपूर्ण क्रांति ,वैशाली पुरूषोतम एक्सप्रेस जैसी ट्रेंस को 16 नंबर प्लेटफार्म से चलाया जाएगा. बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 16 से पहली बार यात्रियों के लिए अलग प्लेटफार्म प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है. इसके अलावा मिनी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा और May I help you booth लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : गुजरात में मुस्लिम पूजा स्थलों के ‘अवैध’ ध्वस्तीकरण पर यथास्थिति का आदेश देने से SC का इन्कार