27 january 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार को ‘इंडिया’ गठबंधन में अहम बताया। खरगे ने कहा कि नितिश कुमार की इंडिया गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका है। खरगे ने कहा कि वो सीएम नितिश कुमार से बातचीत की कोशिश कर रहे है।
वही कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ‘इंडिया’ गठबंधन का अहम हिस्सा हैं और आगे भी बने रहेंगे। उन्होनें बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष बिहार के सीएम से लगातार बातचीत करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन अब तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।
रमेश ने कहा, “नीतीश कुमार जी के निमंत्रण पर 23 जून को विपक्षी दलों की पटना में बैठक हुई थी। दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई, जहां गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम दिया गया। बेंगलुरु बैठक में नीतीश जी की भूमिका महत्वपूर्ण थी। मुंबई में हुई बैठक में भी बिहार के मुख्यमंत्री का योगदान महत्वपूर्ण था।” ‘इंडिया’ की बैठकों में नीतीश कुमार का बीजेपी के खिलाफ सख्त रुख रहा था।
आपको बता दें कि सीएम नीतीश के फिर एक बार एनडीए के साथ जाने की खबरों ने इन दिनों बिहार की राजनीति को सरगर्म कर रखा है। ‘इंडिया’ गठबंधन में टूट की खबरें भी लगातार सामने आ रही है।