27 january 2024
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज़ हो गई है। चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच का काम आज से शुरू करा दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बेंगलुरु के इंजीनियरों ने राज्य के सभी जिलों में ईवीएम की जांच शुरु कर दी है। ये काम मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों की मौजूदगी में होगा। इसके 20 फरवरी तक पूरा होने की संभावना है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच के साथ ही राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। उन्होनें कहा कि ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच बेहद जरूरी है।
आपको बता दें कि राज्य के सभी जिलों में 274 इंजीनियरों से लगभग 83 हजार बीयू, 73 हजार सीयू और 73 हजार वीवीपैट मशीनों की जांच करवाई जाएगी।