Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा आतंकियों ने सेना के दो पोर्टरों (कुली) की भी हत्या कर दी.
Jammu Kashmir News: उत्तरी कश्मीर में उड़ी सेक्टर के अंतर्गत गुलमर्ग में गुरुवार (24 अक्टूबर) को आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया. सेना के दो जवान बलिदान हो गए, जबकि दो पोर्टर भी मारे गए. तीन अन्य जवान घायल हुए हैं. हमले के बाद पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षा बलों ने दहशतगर्दों की तलाश शुरू कर दी है.
सेना की एक गाड़ी पर आतंकी हमला
अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को उत्तरी कश्मीर में टूरिस्ट हॉटस्पॉट गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सेना की एक गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें सेना के दो पोर्टर की मौत हो गई, जबकि तीन जवानों समेत चार लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि आतंकियों ने शाम को बोटा पथरी इलाके में सेना के वाहन पर उस वक्त गोलीबारी की, जब वो अफरावत रेंज में नागिन चौकी की ओर जा रहा था.
CM ने की आतंकी हमले की निंदा
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में हाल में हुए हमलों की संख्या गंभीर चिंता का विषय है. इसके अलावा शुरुआती रिपोर्टों का हवाला देते हुए अधिकारियों ने बताया कि दो पोर्टरों की मौत हो गई, जबकि एक और पोर्टर और तीन सैनिक घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है और अतिरिक्त जवानों को इलाके में भेजा गया है. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि जब वाहन पर हमला हुआ तो उसमें सवार सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी.
X पर मिली जानकारी
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बारामूला के बोटा पथरी इलाके में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई. विवरण का पता लगाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि ये इलाका पूरी तरह से सेना के कंट्रोल में है और पहले भी ऐसी खबरें आई हैं कि एक आतंकवादी ग्रुप ने गर्मियों की शुरुआत में घुसपैठ की थी और अफरावत रेंज के ऊंचे इलाकों में छिप गए थे. बोटा पाथरी इलाके को हाल ही में सैलानियों के लिए खोला गया है.
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Terror Attack: घाटी में छाईं आतंकी की घटाएं, डर से पलायन कर रहे प्रवासी श्रमिक