Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा बुधवार (24 अक्टूबर) को देश में सबसे खराब रही. वहीं 22 अक्टूबर की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंच गया.
Delhi Air Pollution: हर साल की तरह इस बार भी ठंड की दस्तक के साथ देश की राजधानी प्रदूषण की चपेट में आ गई है. यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि दीवाली से पहले दिल्ली की आबोहवा में ‘जहर’ घुल गया है. प्रदूषण से हालात दिन पर दिन बिगड़ते चले जा रहे हैं. दिल्ली की हवा लगातार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. सुबह और शाम के समय दिल्ली-NCR में धुंध की मोटी परत छाई रहती है, जिससे क्षेत्र में वायु गुणवत्ता और खराब हो गई.
CPCB के नए आंकड़ों ने चौंकाया
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में शाम 4 बजे दर्ज किया गया 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक दिल्ली में सबसे अधिक 364 रहा. AQI को शून्य से 50 के बीच अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ श्रेणी में होता है, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ स्तर पर दर्ज किया जाता है, वहीं 201 से 300 के बीच ‘खराब’ श्रेणी में होता है, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
इन राज्यों का है बुरा हाल
इसके बाद राजस्थान के दौसा में 316 और गाजियाबाद में 305 रहा. दिल्ली-NCR में सुबह नौ बजे AQI 364 दर्ज किया गया. साथ ही 23 अक्टूबर को दिल्ली के आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी और विवेक विहार में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर श्रेणी’ में दर्ज की गई. 22 अक्टूबर को केवल आनंद विहार में ही AQI ‘गंभीर था.हालांकि, पड़ोसी फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, मेरठ और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर रही, जो ‘खराब श्रेणी में रही.
GRAP-2 से भी नहीं पड़ा खासा फर्क
CPCB के अनुसार, शाम सात बजे 2.5 का स्तर 157 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया. इस बीच, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. राजधानी में सुबह आठ बजे आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत रहा. लगातार AQI लेवल बढ़ रहा है, जिससे दिल्ली वाले परेशान हो गए हैं. दिल्ली-NCR के इलाके में वायु की गुणवत्ता में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. फिलहाल ग्रेप टू के तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं लेकिन इसके बावजूद शहर की आबोहवा में जहर घुला हुआ है.
यह भी पढ़ें : Weather Update : उत्तर भारत से मॉनसून विदा, दक्षिण के राज्यों में बारिश का कहर; कर्नाटक में स्कूल बंद