Cyclone Dana : IMD ने बुधवार को कहा कि शुक्रवार की सुबह भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक दे सकता है. साथ ही चक्रवात 13 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.
23 October, 2024
Cyclone Dana : चक्रवात दाना ओडिशा की ओर तेजी बढ़ रहा है. चक्रवात से राज्य की करीब आधी आबादी खतरे में है और सरकार 14 जिलों के लगभग 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है. बुधवार को बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में बने चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. दूसरी तरफ चक्रवात के आगे बढ़ने के कारण पश्चिम बंगाल के दीघा इलाके से लोगों को निकाला जा रहा है.
निचले स्थानों से भारी संख्या में लोगों को निकाला
पूर्व मेदिनीपुर के एसपी सौम्यदीप भट्टाचार्य ने बताया कि मंदारमणि, दीघा और ताजपुर एक टूरिस्ट प्लेस हैं, इसलिए सबसे पहले वहां टूरिस्टों को निकाल रहे हैं. यह प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब निचले इलाकों से स्थानीय लोगों को भी निकाल जा चुका है. अब उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हमने समुद्री तट तक जाने वाले रास्तों बंद कर दिया है और अब वहां कोई भी नहीं जा सकता है. साथ ही आपदा प्रबंधन की सभी टीमें पुलिस के साथ गश्त लगा रही हैं ताकि समुद्री इलाकों की तरफ जाने से लोगों को रोका जा सके.
ओडिशा के नजदीक पहुंचा दाना चक्रवात
IMD ने बुधवार को कहा कि शुक्रवार की सुबह भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक दे सकता है. IMD की मानें तो 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच भारी बारिश, हवा और तूफानी लहरें की भी पूरी संभावना है. चक्रवात 13 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और पारादीप (ओडिशा) से लगभग 490 किमी दक्षिण-पूर्व, धामरा (ओडिशा) से 520 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 570 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है.
यह भी पढ़ें- सर्दी आते-आते Delhi-NCR समेत मेट्रो सिटीज की बदली हवा, कई कारणों से हो सकती है खतरनाक