Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को धमकी दी गई है.
Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ सांसद और AIMIM (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को धमकी दी गई है.
एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए एक पोस्ट में राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी को जान से मारने की बात कही गई है.
Lawrence Bishnoi Gang: बाबा सिद्दीकी की हत्या में आया नाम
दरअसल, बुद्धादित्य मोहंती नामक एक यूजर ने लॉरेंस बिश्नोई की फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर किया गया.
इसी पोस्ट के जरिए राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी को जान से मारने की धमकी दी गई. पोस्ट में लिखा था कि जर्मनी में गेस्टापो (Gestapo) था. इजराइल में मोसाद (Mossad) है.
पोस्ट में आगे लिखा कि अमेरिका के पास CIA (Central Intelligence Agency) है और अब भारत में लॉरेंस बिश्नोई है. पोस्ट में आगे लिखा कि लिस्ट में अगला नाम असदुद्दीन ओवैसी और राहुल गांधी का होना चाहिए.
बता दें कि 12 अक्टूबर को NCP-अजीत गुट के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मुंबई में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था. एक सोशल मीडिया पोस्ट में कर दावा किया गया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है.
यह भी पढ़ें: Gangster Chhota Rajan: गैंगस्टर छोटा राजन को बॉम्बे HC से मिली बेल, उम्रकैद पर भी रोक
सलमान खान को भी दी धमकी
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को भी धमकी देने का मामला सामने आया है.
वहीं, सलमान खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) पर 14 अप्रैल को फायरिंग भी हुई थी. इस हमले की भी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ही ली थी.
सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल की सुबह तीन गोलियां दागी गई थी. इस मामले में पकड़े गए आरोपितों ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया था.
वहीं, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल आरोपितों को लेकर क्राइम ब्रांच ने बुधवार को बड़ा दावा किया था.
क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल आरोपितों ने सीधे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) से संपर्क किया था.
क्राइम ब्रांच ने कहा कि तीनों आरोपितों ने एक सोशल मीडिया ऐप के जरिए अनमोल से बातचीत की थी.
यह भी पढ़ें: असम के विधायक की बढ़ी मुश्किलें, स्पेशल कोर्ट ने UAPA के तहत तय किए आरोप, जानें क्या है मामला