Home RegionalDelhi Pollution 2024: जहरीली हवा ने बढ़ाई 4 करोड़ लोगों की मुश्किल, खतरे में बच्चे-बुजर्ग और बीमार

Pollution 2024: जहरीली हवा ने बढ़ाई 4 करोड़ लोगों की मुश्किल, खतरे में बच्चे-बुजर्ग और बीमार

by J P Yadav
0 comment
Delhi NCR Pollution Report 2024

Delhi NCR Pollution Report 2024: लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते खास कर बच्चों और बुजुर्गों के साथ गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए वायु प्रदूषण घातक साबित हो रहा है.

Delhi NCR Pollution Report 2024: दीवाली त्योहार अभी दूर है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के 4 करोड़ लोग अभी से वायु प्रदूषण की चपेट में आ चुके हैं. पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली के दुष्प्रभाव से कई इलाकों की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच चुकी है. दर्जनभर से अधिक इलाके रेड जोन (Delhi Pollution Red Zone) में पहुंच चुके हैं. जहांगीरपुरी में एक्यूआई 418 और विवेक विहार में 404 एक्यूआई दर्ज किया गया. दिल्ली की बात करें तो पिछले एक सप्ताह से लोग खतरनाक वायु गुणवत्ता का सामना कर रहे हैं.

नजर आने लगा पराली जलाने का असर

उधर, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली का दैनिक औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स अगले कुछ दिनों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है. इसके पीछे मौसम और जलवायु संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियां जिम्मेदार हैं. पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में इन दिनों पराली जलाने को भी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के लिए अक्सर दोषी ठहराया जाता है.

लोगों का स्वास्थ्य चिंताजनक

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में तापमान गिरने के साथ ही वायु प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 300 और 400 के बीच में पहुंच चुका है. इसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक स्थिति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर उदयनिधि ने फिर दिया बयान, कहा- माफी का कोई सवाल ही नहीं उठता

दिल्ली के दर्जनभर से इलाकों में AQI ज्यादा

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) में और गिरावट जारी रहने के कारण बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धुंध की मोटी परत छा गई. दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा यानी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. वहीं, बवाना, द्वारका, रोहिणी, डीटीयू, आईजीआई हवाई अड्डे, आईटीओ, मुंडका, नरेला, पटपड़गंज, रोहिणी शादीपुर, सोनिया विहार, वजीरपुर, अलीपुर, अशोक विहार,जहांगीरपुरी, बुराड़ी, मंदिर मार्ग और मुंडका जैसे इलाके में ये बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: Cyclone Dana: ओडिशा में तूफान ‘दाना’ से दहशत!, 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द; जानें कैसी है तैयारी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00