Home Latest वायनाड में प्रियंका गांधी का नामांकन आज, सोनिया-राहुल गांधी रहेंगे मौजूद, होगा कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

वायनाड में प्रियंका गांधी का नामांकन आज, सोनिया-राहुल गांधी रहेंगे मौजूद, होगा कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

by Divyansh Sharma
0 comment
Priyanka Gandhi Nomination, Wayanad, Congress, Live Times

Priyanka Gandhi Nomination: वायनाड सीट पर बुधवार (23 अक्टूबर) को प्रियंका गांधी अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले वह एक भव्य रोड शो भी करेंगी.

Priyanka Gandhi Nomination: केरल की वायनाड (Wayanad) लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी चुनावी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

वायनाड लोकसभा सीट पर बुधवार (23 अक्टूबर) को कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले वह एक भव्य रोड शो भी करेंगी.

रोड शो के बाद वह वायनाड के लोगों को संबोधित भी करेंगी. प्रियंका गांधी के नामांकन में कांग्रेस (Congress) का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा.

Priyanka Gandhi Nomination: सोनिया गांधी, राहुल गांधी होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी बुधवार की सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना होंगी.

नामांकन में उनके साथ उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), उनके भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी शामिल होंगे.

नामांकन से पहले वायनाड के कलपेट्टा में कांग्रेस नेताओं के साथ वह रोड शो करेंगी. रोड शो के बाद कलपेट्टा (Kalpetta) में वह एक सभा को भी संबोधित करेंगी.

इसमें सोनिया गांधी, राहुल और मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और AICC यानी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के वरिष्ठ नेता भी प्रियंका गांधी के समर्थन में मौजूद रहेंगे.

बता दें कि प्रियंका अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मंगलवार (22 अक्टूबर) की रात ही वायनाड पहुंची थी. वहीं, कुछ समय बाद मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी वायनाड पहुंचे.

यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi: वायनाड से चुनावी डेब्यू के लिए तैयार प्रियंका गांधी, जानें कैसा रहा है सियासी सफर

BJP ने नव्या हरिदास को दिया है टिकट

बता दें कि प्रियंका गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने नव्या हरिदास (Navya Haridas) को चुनावी मैदान में उतारा है.

वहीं, LDF यानी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (Left Democratic Front) ने सत्यन मोकेरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2 सीटों (रायबरेली और वायनाड) से चुनाव लड़ा था और वह दोनों ही सीटों से चुनाव जीत गए.

इसके बाद उन्होंने रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का एलान किया था. ऐसे में केरल की वायनाड सीट खाली हो गई. अब वायनाड सीट से कांग्रेस के टिकट पर प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

यहां आपको यह भी बता दें कि प्रियंका गांधी का यह पहला चुनाव है. वह इससे पहले वह कांग्रेस की महासचिव, उत्तर प्रदेश की प्रभारी और लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में भी काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Bypoll 2024: 8 राज्य की 24 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर BJP ने उतारे प्रत्याशी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00