Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. NDRF, ODRAF और तटरक्षक बल अलर्ट पर हैं.
Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बन रहे गहरे दबाव के कारण इसके चक्रवाती तूफान ‘दाना’ में तब्दील होने की आशंका बढ़ गई है.
इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं, रेलवे की ओर से भी इस तूफान के कारण 152 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
ओडिशा में NDRF(National Disaster Response Force), ODRAF यानी ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (Odisha Disaster Rapid Action Force) और भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) की टीमें हाई अलर्ट पर हैं.
Cyclone Dana: 25 अक्टूबर की सुबह गुजरेगा तूफान
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर पिछले कई दिनों से कम दबाव का क्षेत्र बन रहा था. इसके बाद यह गहरे दबाव में बदल गया और अब इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है.
इस तूफान का नाम ‘दाना’ रखा गया है. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर की सुबह ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा.
लैंडफॉल के दौरान हवा की रफ्तार भी काफी ज्यादा तेज हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, तूफान 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ ओडिशा-पश्चिम बंगाल से गुजरेगा.
ऐसे में ओडिशा के बालासोर में तैयारियां जारी हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में आम लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: Bulandshahr: बुलंदशहर में फटा सिलेंडर, धमाके में दो मंजिला मकान ध्वस्त, 6 लोगों की हुई मौत
10 लाख से ज्यादा लोगों को किया जाएगा शिफ्ट
एक अधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारियों और कई कर्मचारियों को बालासोर बुलाया गया है. बालासोर में 850 गर्भवती महिलाएं को अस्पताल में शिफ्ट करने का शुरू कर दिया गया है.
जिला कलेक्टर मयूर विकास सूर्यवंशी ने कहा कि बिजली और नागरिक आपूर्ति सहित सभी विभागों को अलर्ट मोड रहने के लिए निर्देश जारी किया गया है.
बालासोर में NDRF की कुल तीन अलग-अलग टीमों को तैनात कर दिया गया है. वहीं, दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कुल 152 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
इसके अलावा 14 जिलों के 3 हजार गांवों के 10 लाख से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में जल्द ही शिफ्ट कर दिया जाएगा.
भारतीय तटरक्षक बल भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. बता दें कि चक्रवात की वजह से कई अन्य राज्यों में भारी बारिश होने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के कई इलाके जहरीली हवा की चपेट में, लाहौर बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर