Home RegionalJharkhand जेएमएम ने जारी की 35 प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें हेमंत सोरेन समेत सभी उम्मीदवारों के नाम

जेएमएम ने जारी की 35 प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें हेमंत सोरेन समेत सभी उम्मीदवारों के नाम

by J P Yadav
0 comment
Jharkhand Mukti Morcha Candidate List for Jharkhand assembly election 2024

Jharkhand Mukti Morcha Candidate List: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. पहली सूची में 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

Jharkhand Mukti Morcha Candidate List: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 (Jharkhand assembly election 2024) के मद्देनजर राज्य में सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. मंगलवार देर रात जारी JMM की पहली सूची में 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि 35 उम्मीदवारों की सूची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का नाम भी शामिल है.

JMM Candidates List 2024 : पति-पत्नी भी लड़ेंगे चुनाव

इस सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट से उम्मीवार बनाए गए हैं तो कल्पना सोरेन गांडेय से मैदान में उतरेगीं. यहां पर बता दें कि मई-जून में हुए गांडेय उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने जीत हासिल की थी, जबकि हेमंत सोरेन की बात करें तो वह बरहेट सीट से वर्ष 2014 और 2019 में जीत हासिल कर चुके हैं.

उम्मीदवार का नाम विधानसभा क्षेत्र

  • एमटी राजा -राजमहल
  • धनजंय सोरेन – बोरियो
  • हेमंत सोरेन -बरहेट
  • हेमलाल मुर्मु- लिट्टीपाड़ा
  • स्टीफन मरांडी- महेशपुर
  • आलोक सोरेन- शिकारीपाड़ा
  • बसंत सोरेन- दुमका
  • कल्पना मुर्मु सोरेन- गांडेय
  • रविंद्रनाथ महतो- नाला
  • सुदिव्य कुमार- गिरिडीह
  • मथुरा प्रसाद महतो- टुंडी
  • रामदास सोरेन- घाटशिला
  • संजीव सरदार- पोटका
  • मंगल कालिंदी- जुगसलाई
  • जगत मांझी- मनोहरपुर
  • हफीजुल हसन- मधुपुर
  • उदय शंकर सिंह- सारठ
  • बेबी देवी- डुमरी
  • उमाकांत रजक- चंदनकियारी
  • चादीपक बिरुआ -ईबासा
  • निरल पुरती- मझगांव
  • दशरथ गगराई- खरसावां
  • विकास मुंडा- तमाड़
  • भूषण तिर्की- गुमला
  • बैद्यनाथ राम- लातेहार
  • मिथिलेश ठाकुर- गढ़वा
  • केदार हाजरा- जमुआ
  • अनंत प्रताप देव- भवनाथपुर
  • अमित महतो- सिल्ली
  • सबिता महतो- ईचागढ़
  • सुदीप गुड़िया- तोरपा
  • सिमरिया मनोज चंद्रा
  • जानकी यादव- बरकट्ठा
  • निजामुद्दीन अंसारी- धनवार
  • समीर मोहंती- बहरागोड़ा

JMM के 30 विधायक जीते थे 2019 में

यहां पर बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 30 विधायक जीते थे. इसके बाद शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन सांसद बन गए, सीमा सोरेन, चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम जेएमएम छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. वहीं, जेएमएम की ओर से वर्ष 2019 में जीत हासिल करने वाले अधिकांश विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर उदयनिधि ने फिर दिया बयान, कहा- माफी का कोई सवाल ही नहीं उठता

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00