Home Business RBI ने अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबारी मंचों की ‘अलर्ट लिस्ट’ में 13 इकाइयों को जोड़ा, अब कंपनियों की संख्या हुई 88

RBI ने अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबारी मंचों की ‘अलर्ट लिस्ट’ में 13 इकाइयों को जोड़ा, अब कंपनियों की संख्या हुई 88

by Sachin Kumar
0 comment
RBI 13 entities alert list unauthorized foreign exchange trading platforms

Forex Trading : अलर्ट लिस्ट में उन इकाइयों को शामिल किया गया है जो विदेशी मुद्रा प्रबंधन, 1999 (FEMA) के तहत विदेशी सौदा करने के लिए अनधिकृत हैं.

22 October, 2024

Forex Trading : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबारी (Unauthorized Foreign Exchange Dealers) मंचों की अलर्ट लिस्ट में संशोधित किया. RBI ने नई लिस्ट में TDFX और INFEX समेत 13 प्लेटफॉर्म को जोड़ा है. इस बदलाव के साथ ही अनधिकृत सूची में इकाइयों की संख्या 88 पहुंच गई हैं.

FEMA के तहत साबित किया अनधिकृत

अलर्ट लिस्ट में उन इकाइयों को शामिल किया गया है जो विदेशी मुद्रा प्रबंधन, 1999 (FEMA) के तहत विदेशी सौदा करने के लिए अनधिकृत हैं. इसके अलावा वह इलेक्ट्रॉनिक कारोबार मंच (रिजर्व बैंक) निर्देश, 2018 के तहत विदेशी मु्द्रा लेनदेन के लिए ऐसे मंच संचालित करने के लिए अधिकृत नहीं है.

इन 13 इकाइयों को लिस्ट में किया गया शामिल

बता दें कि RBI की तरफ से जारी चेतावनी सूची में टीडीएफएक्स, यॉर्करएफएक्स, इनेफेक्स, ग्रोलाइन, रेंजर कैपिटल, स्मार्ट प्रॉप ट्रेडर, फ्रेशफॉरेक्स, फंडेडनेक्स्ट, थिंक मार्केट्स, वेल्ट्रेड, एफएक्स रोड, प्लसऑनट्रेड और डीबीजी मार्केट्स शामिल हैं. RBI ने कहा कि अलर्ट लिस्ट में उन इकाइयों को शामिल किया गया जो अनधिकृत इकाइयों को बढ़ावा दे रही हैं.

यह भी पढ़ें- क्या होता है Destination Alarm, जानिए IRCTC का ये Feature कैसे करेगा आपकी मदद?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00