27 Jan 2024
लोकसभा चुनाव-2024 जैसे जेसे नजदिक आ रहा है, सभी राजनीति दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर पार्टी ने बड़ा खुलासा किया है । कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन ने बताया कि राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर केवल कन्नूर को छोड़ दे तो केरल के सभी मौजूदा सांसद अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। मुरलीधरन ने कहा कि अब तक जो व्यवस्था है उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है । राहुल गांधी वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल ने वायनाड से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल कर सांसद चुने गए थे ।
मुरलीधरन ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल ने वायनाड में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। राहुल को कुल 6 लाख 64 हजार वोट मिले थे, लेकिन राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए थे । इसलिए इस बार भी वो वायनाड से चुनाव लड़ेंगे । आपको बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं । उन्होंने यात्रा की शुरुआत पूर्वोत्तदर से की थी। फिलहाल उनका काफिला पश्चिम बंगाल पहुंचा है। उनकी ये यात्रा चुनावी राजनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है ।