Ayodhya Deepotsav 2024: दीवाली के शुभ अवसर पर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा एक ऑनलाइन प्रोग्राम लॉन्च हुआ है. अगर आप भी इसमें भाग लेना चाहते हैं तो आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं दीपोत्सव में रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस.
22 October, 2024
Ayodhya Deepotsav 2024: इस साल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीवाली का उत्सव बेहद खास होने वाला है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहली बार ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित हुआ है. बता दें कि अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा इस साल एक ऑनलाइन प्रोग्राम लॉन्च हुआ है जिसका नाम ‘एक दीया गया है प्रभु श्रीराम के नाम’ है. यह प्रोग्राम ऑनलाइन डिजिटल प्लैटफार्म पर लागू होगा. इस कार्यक्रम के तहत भक्तज और श्रद्धालु अपने घरों से ऑनलाइन दिया जलाकर प्रभु राम का स्वागत कर सकेंगे. अगर आप भी इस कार्क्रम में भाग लेना चाहते हैं तो आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं दीपोत्सव में भाग लsने का प्रोसेस.
स्टेप 1
सबसे पहले आपको योध्या विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित वेबसाइट https://www.divyaayodhya.com/bookdiyaprashad को खोलना होगा.
स्टेप 2
अब वेबसाइट ओपन करते ही आपको Ram Jyoti लिखा हुआ नजर आएगा जिसके नीचे जाकर Book Now पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3
Book Now पर क्लिक करते ही Login का ऑप्शन आइगा, जिसमें आपको अपना फोन नंबर डालना होगा.
स्टेप 4
इसके बाद आपके फोन नंबर पर One Time Password आइए, जिसे साइट पर फिल करने के बाद Login हो जाएगा.
स्टेप 5
साइट पर Login होते ही आपके पास एक पूरा Form आ जाएगा, जिसमें आपको अपना फुल नेम, ईमेल एडरस, स्टेट, मोबाइल नंबर, घर का पता, सिटी औ फिन कोर्ड फिल करना होगा.
स्टेप 6
जैसे आप इस Form में सबकुछ सही औरअच्छी तरह से भर दें तो Pay Now पर क्लिक करें.
स्टेप 7
Pay Now पर क्लिक करते ही आपको Payment के कई ऑप्शन्स जैसे- क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई दिखेंगें.
स्टेप 8
आप अपनी सुविधा के मुताबिक Payment के किसी भी ऑप्शन को चुनकर Payment कर सकते हैं. ऐसा करते ही आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 के आयोजन का बन गया प्लान, UP के काबिल अफसर संभालेंगे मेले का जिम्मा