Russia-Ukraine War: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (David Cameron) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की रूस यात्रा से पहले बड़ा बयान दिया है.
Russia-Ukraine War: 2 साल से जारी रूस-यूक्रेन के बीच जंग को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. ब्रिटेन (UK) के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (David Cameron) ने बहुत बड़ा बयान दिया है.
डेविड कैमरन ने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष को खत्म कराने के लिए भारत मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है.
उन्होंने कहा कि भारत की भूमिका पर उन्हें विश्वास है. बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) भी मंगलवार को रूस का दौरा करने वाले हैं.
Russia-Ukraine War: रूस जाएंगे PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय (22 से 23 अक्टूबर) रूस यात्रा पर रवाना होंगे. वह रूस के कजान (Kazan) में होने वाले BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
ऐसे में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने NDTV वर्ल्ड समिट (World Summit) में कहा कि भारत के पास यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ बनने के लिए विश्वसनीयता है.
डेविड कैमरन ने कुछ दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात का जिक्र करते हुए यह कहा.
उन्होंने यह भी कहा कि इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए जो भी भूमिका निभाई जा सकती है, उस पहल का स्वागत किया जाएगा.
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि संघर्ष को इस तरह खत्म किया जाए, जिससे यूक्रेन की संप्रभुता और स्वतंत्रता पर असर ना पड़े.
यह भी पढ़ें: लश्कर के प्रॉक्सी TRF ने ली गांदरबल हमले की जिम्मेदारी, जानें कितना खतरनाक है आतंकी संगठन
भारत की अर्थव्यवस्था पर भी दिया बड़ा बयान
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि युद्ध खत्म करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को यूक्रेन के कई इलाकों पर कब्जा करने की अनुमति न दी जाए.
पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार में भारत के लिए एक स्थायी सीट देने की भी वकालत की. उन्होंने कहा कि UNSC में बदलाव की जरूरत है.
उन्होंने दावा किया कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बने UNSC के बाद से दुनिया काफी बदल गई है. उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर भी बड़ा बयान दिया.
उन्होंने कहा कि दुनिया भारत के उदय को देख रही है, जो इस सदी में किसी समय दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. डेविड कैमरन ने जोर दिया कि यह देखना अच्छा है कि भारत Quad और G20 जैसे संगठनों में अपनी जगह बना रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली धमाके में खालिस्तान समर्थक-पाक इंटेलिजेंस का हाथ! पुलिस ने Telegram से मांगी मदद