Congress CEC Meeting: दोनों राज्यों के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को CEC यानी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक होगी.
Congress CEC Meeting: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया गया है.
महाराष्ट्र और झारखंड (Maharashtra and Jharkhand Election 2024) के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार (20 अक्टूबर) को CEC यानी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक होगी.
Congress CEC Meeting: जल्द जारी होगी सूची
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सोमवार को CEC की बैठक में दोनों राज्यों के कांग्रेस (Congress CEC Meeting) उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
बता दें कि CEC की बैठक पहले रविवार को प्रस्तावित थी. हालांकि, करवा चौथ समेत कई कारणों की वजह से इस बैठक को आलाकमान की ओर से टाल दिया गया.
अब CEC की बैठक सोमवार को आयोजित की जाएगी. बता दें कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी के सहयोगी दलों के बीच कुछ सीटों पर पेंच फंस गया है.
महा विकास आघाड़ी में शामिल शिवसेना-UBT, NCP-शरद और कांग्रेस के बीच यह विवाद खुलकर सामने आ गया है.
वहीं, इससे पहले एक दिन पहले रविवार को AICC मुख्यालय में झारखंड चुनाव के उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग बैठक आयोजित की गई. इसमें CEC को विचार करने के लिए नामों की प्रस्तावित सूची को अंतिम रूप दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: BJP की पहली सूची में 89 पुराने उम्मीदवार, जानें लिस्ट की बड़ी बातें
अंतिम फेज में है MVA की सीट बंटवारे पर बातचीत
वहीं, कुछ नेताओं ने दावा किया है कि महा विकास आघाड़ी (MVA) के सहयोगी दलों के बीच कुछ सीटों को लेकर अभी भी थोड़ी बातचीत की जरूरत है.
दावा इस बात का भी है कि सीट बंटवारे से संबंधित बातचीत अंतिम फेज में है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर कांग्रेस के पैनल ने पिछले हफ्ते ही CEC को 62 नामों को मंजूरी दी थी.
इन नामों पर एक बार फिर से सोमवार को चर्चा करके इसे फाइनल किया जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना-UBT और कांग्रेस के बीच तनाव जारी है.
इसके लिए कांग्रेस के राज्य प्रभारी रमेश चेन्निथला ने शनिवार को दोनों पार्टियों के प्रमुखों उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात भी की थी.
बता दें कि कांग्रेस, शिवसेनाUBT और NCP-शरद की ओर से अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Election: JMM-कांग्रेस से नाराज RJD, सीट शेयरिंग को बताया एकतरफा, किया बड़ा एलान