26 January 2024
इंडिया गठबंधन में चल रही उठापटक का नजारा आज राजभवन में आयोजित जलपान समारोह मे साफ दिखाई दिया। जिसमें जेडीयू अध्यक्ष और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार तो पहुंचे, लेकिन आरजेडी नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वहा नजर ही नहीं आए। जब नीतीश से तेजस्वी के न आने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘‘जो नहीं आए उनसे पूछिए।’’
आपको बता दें कि समारोह के दौरान राजभवन में नीतीश के बगल वाली कुर्सी पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के नाम की पर्ची लगायी गई थी। लेकिन जब वो नहीं पहुंचे तो उसे हटाकर उसी कुर्सी पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार चौधरी बैठ गए। चौधरी के बगल में बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा बैठे, और वो नीतीश कुमार के साथ बात करते देखे गए। जिसके बाद अटकलों का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया। सवाल होने लगे कि क्या नीतीश की बाजेपी से दूरियां कम हो रही है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर होता है समारोह
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में जलपान का आयोजन हर साल होता है। हालांकि शिक्षा मंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव आलोक कुमार मेहता राजभवन पहुंचे थे। लेकिन तेजस्वी यादव और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी इसमें शामिल नहीं हुए।