Delhi Weather Udpate: दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम बेहद हल्की ठंड होने लगी है. इसके साथ वायु प्रदूषण भी लोगों को परेशान करने लगा है.
Delhi Weather Udpate: मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) के विदा होते ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather Udpate) के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. सुबह और शाम हल्की ठंड पड़ने लगी है. यह हाल सिर्फ दिल्ली-एनसीआर का नहीं है, बल्कि उत्तर भारत के करीब-करीब सभी इलाकों में अभी से हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों की बात करें तो सुबह और शाम बहुत हल्की ठंड पड़ रही है, लेकिन गुलाबी ठंड अभी दूर बताई जा रही है.
Delhi Weather Udpate: क्यों बदला मैदानी इलाकों में मौसम
दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में सुबह और शाम हल्की ठंड होने लगी है. इसके असर से लोगों ने कूलर और एयरकंडीशन चलाना छोड़ दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली-NCR में अभी ठंड दूर है, लेकिन गुलाबी ठंड की दस्तक अगले सप्ताह तक हो सकती है. इस बीच IMD के वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल मौसमी बदलाव की वजह पहाड़ों पर बर्फबारी है, जिससे सुबह और शाम को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है.
Delhi Weather Udpate: 24 अक्टूबर को दिल्ली में होगा ठंड में हल्का इजाफा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम 20 डिग्री तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आगामी दिनों की बात करें तो मंगलवार ( 22 अक्टूबर) और बुधवार (23 अक्टूबर) को भी मौसम साफ रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान बढ़कर 21 डिग्री तक जा सकता है. दिन में तेज धूप लोगों को थोड़ा परेशान कर सकती है.
वायु प्रदूषण में भी इजाफा
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आगामी 24 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर से पलटी मारेगा. इसके चलते न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री कमी देखी जा सकती है. कहने का मतलब दिल्ली-एनसीआर में ठंड में हल्का इजाफा होगा. इसके साथ ही वायु प्रदूषण में इजाफा होने से लोगों के दिक्कत बढ़ने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: Cyclonic Storm: कई राज्यों पर चक्रवाती तूफान का खतरा, IMD का अलर्ट जारी; बताया कहां होगी तेज बारिश ?