Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जरा सी बात पर कलयुगी बेटे की खौफनाक करतूत ने गांववालों के साथ-साथ पुलिस को भी हैरान कर दिया.
Aligarh News : कहा जाता है कि बेटा अपने पिता के बुढ़ापे की लाठी होता है, लेकिन यहां तो कलयुगी बेटे ने जन्मदाता की ही जान ले ली. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां थाना लोधा क्षेत्र के गांव लहौसरा में सेना से रिटायर हुए पिता की कलयुगी बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी. बुजुर्ग गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी बेटा फरार हो चुका था. बताया जा रहा है कि गाली देने से रोकने पर पूर्व फौजी बेटा बोला कि तुम मुझे क्या घर से निकालोगे… मैं ही तुम्हें मार देता हूं. इसके बाद बेटे ने गोली मारकर बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी.
फरार बेटे की जांच में जुटी पुलिस
आनन-फानन में पुलिस ने बुजुर्ग को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. दरअसल पूरा मामला थाना लोधा क्षेत्र के गांव लहौसरा का है. जहां एक पूर्व सैनिक कलयुगी बेटे ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए गाली देने से रोक रहे पिता की गर्दन में गोली मार का निर्मम हत्या कर दी.
हत्या के बाद फरार हुआ बेटा
बताया जा रहा है कि फौज से रिटायर हुआ पूर्व सैनिक बेटा किशनपाल सिंह और उसके 74 साल के बुजुर्ग पिता बनी सिंह अपने खेतों पर काम कर रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई. इसी मामूली कहासुनी के चलते बेटा अपने पिता को मारने के लिए दौड़ पड़ा. बेटे ने खेत में ही पिता पर जानलेवा हमला किया, जिससे बचने के लिए डरा सहमा पिता खेतों से दौड़कर गांव अपने घर पहुंच गया. वहीं, कलयुगी बेटे का गुस्सा इस कदर था कि किशनपाल सिंह भी पीछे-पीछे घर पहुंच गया और उसने हमला कर दिया. कुछ ही देर में पिता की मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी बेटा फरार हो गया.
इनपुट : अजय कुमार
यह भी पढ़ें : भारतीय युवक ने लाहौर की लड़की से किया ‘अनोखा निकाह’ फिर भी नसीब में क्यों आई जुदाई ?