Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की ओर से पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. पहली लिस्ट में 99 प्रत्याशियों का एलान किया गया है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर सभी दलों की ओर से उम्मीदवारों का एलान किया जाना शुरू हो चुका है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की ओर से रविवार (20 अक्टूबर) को पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. BJP की इस पहली लिस्ट में 99 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है.
Maharashtra Election: देवेंद्र फडणवीस-चंद्रशेखर बावनकुले का नाम
BJP की पहली लिस्ट में 13 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. वहीं, 4 सीटें SC (अनुसूचित जाति) और 6 सीटें ST (अनुसूचित जनजाति) के लिए हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कामठी सीट से पार्टी ने महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को पार्टी ने भोकर विधानसभा सीट से उतारा गया है. BJP ने विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को कोलाबा और नितेश राणे को कंकावली से पार्टी का टिकट दिया है.
इसके अलावा मंत्री गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, अतुल सावे जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी BJP ने टिकट दिया है.
यह भी पढे़ं: जमीयत के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने लिया हिरासत में, बहराइच हिंसा पीड़ितों से जा रहे थे मिलने
भोकर से श्रीजय अशोक चव्हाण लड़ेंगी चुनाव
लिस्ट के अनुसार, चिमूर से बंटी भांगड़िया, नागपुर पूर्व से कृष्ण पंचम खोपड़े, तिरोरा से विजय भरतलाल रहांगडाले, गोंदिया से विनोद अग्रवाल, अमगांव से संजय हनवंतराव पुरम् को टिकट दिया गया है.
बल्लारपुर से सुधीर मुनगंटीवार, नागपुर दक्षिण से मोहन गोपालराव माते, वानी से संजीव रेड्डी, रालेगांव से अशोक रामाजी उड़के, यवतमाल से मदन येरवर पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
नायगांव से राजेश संभाजी पवार, किनवट से भीमराव रामजी, भोकर से श्रीजय अशोक चव्हाण, मुखेड़ से तुषार राठौड़ पार्टी के उम्मीदवार घोषित किया गया है.
इसके अलावा बदनापुर से नारायण कुचे, जिंतूर से मेघना, परतूर से बाबनराव,हिंगोली से तानाजी मुटकुले और भोकरदन से संतोष रावसाहेब दानवे को BJP ने मैदान में उतारा है.
वहीं, औरंगाबाद पूर्व से अतुल सावे, गंगापुर से प्रशांत बंब, नासिक पूर्व से राहुल उत्तमराव ढिकाले, मुरबाद से किसन शंकर कथोरे, नासिक पश्चिम से सीमाताई महेश हिरे को प्रत्याशी बनाया गया है.
नालासोपारा से राजन नाइक, भिवंडी पश्चिम से महेश प्रभाकर, कल्याण पूर्व से सुलभा गायकवाड़ को BJP ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव में BJP कर रही धोखाधड़ी’, जानें किसने लगाए EC पर गंभीर आरोप