Vedanta Delhi Half Marathon: लंबी दूरी के महान धावक युगांडा के जोशुआ चेप्टेगी ने ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’ के पुरुष वर्ग में रविवार को जीत दर्ज की. इस दौड़ के महिला वर्ग में इथियोपिया की एलेमाडिस इयायु ने खिताब अपने नाम किया.
20 October, 2024
Vedanta Delhi Half Marathon: पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में मौजूदा विश्व चैंपियन और ओलंपिक चैंपियन चेप्टेगी ने 59.46 सेकंड का समय लेकर दौड़ जीत ली है. इयायु ने एक घंटे 8 मिनट और 17 सेकंड का समय लेकर शीर्ष महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया है. सावन बरवाल ने (एक घंटा, दो मिनट और 46 सेकंड) और लिली दास (एक घंटा 18 मिनट और 12 सेकंड) ने क्रमशः भारतीय पुरुष और महिला वर्ग के शीर्ष खिताब जीते.
क्या है पुरस्कार राशि ?
वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन, जिसका 19वां संस्करण चल रहा है, एक विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस इवेंट है. इसकी पुरस्कार राशि 260,000 अमेरिकी डॉलर है और इसे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. प्रीति ने कहा कि वह भविष्य में पूर्ण मैराथन में दौड़ने के बारे में भी सोचेंगी.
कौन हैं जोशुआ किप्रुई चेप्टेगी?
जोशुआ किप्रुई चेप्टेगी का जन्म 12 सितंबर 1996 को युगांडा में हुआ था. वे 5000 मीटर और 10,000 मीटर के लिए वर्तमान विश्व रिकॉर्ड धारक हैं, और 15 किलोमीटर की दूरी पर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ समय रखते हैं. चेप्टेगी 10000 मीटर में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और 10,000 मीटर में तीन बार के विश्व चैंपियन हैं.
कई खिताब कर चुके हैं नाम
Paris Olympic 2024 में 10,000 मीटर में अपनी जीत से तरोताजा, युगांडा के चेप्टेगी वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं और 10,000 मीटर में तीन बार के विश्व चैंपियन रह चुके हैं और हाफ मैराथन में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 59:21 है. उनके शानदार करियर में टोक्यो 2020 ओलंपिक में 5,000 मीटर स्वर्ण और 10,000 मीटर के रजत पदक भी शामिल हैं.