UP Politics: टूटी सड़कें, डग्गामार वाहनों को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP Bypolls 2024) होने वाले हैं. इससे पहले सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है.
इसी क्रम में सांसद और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
उन्होंने टूटी सड़कें, डग्गामार वाहनों और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को घेरा है.
UP Politics: वसूली का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट कर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार हमला बोला.
उन्होंने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट पर एक सड़क हादसों से जुड़ी न्यूज कटिंग पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रिय प्रदेशवासियों इस तरह का नया समाचार चिंताजनक है कि सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें प्रदेश में हो रही हैं.
उन्होंने सूबे की जनता से आग्रह करते हुए लिखा कि BJP की भ्रष्टाचार की मारी सड़कों और ट्रैफिक व्यवस्था के कारण पर अपने भरोसे ही घर से निकलें.
उन्होंने आगे कहा कि खुद ही खुद को और अपने परिवार, बच्चों को सड़क से जुड़े खतरों से आगाह करें. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की BJP की सरकार में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं दोहन होता रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि BJP सरकार को नियमों को लागू करने से कोई मतलब नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि उनका सारा ध्यान वसूली और उगाही पर रहता है.
इसके साथ ही उन्होंने BJP सरकार में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण भी बताएं.
यह भी पढ़ें: जमीयत के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने लिया हिरासत में, बहराइच हिंसा पीड़ितों से जा रहे थे मिलने
दुर्घटनाओं के मुख्य कारण
- टूटी हुई सड़कें
- डग्गामार वाहन
- ओवर स्पीडिंग पर कोई रोक नहीं
- हेलमेट का नियम मुट्ठी गरम करने का बचा साधन मात्र
- बिना लाइसेंस धारक वाहन चालक धड़ल्ले से दौड़ा रहे गाड़ियां
- ओवर लोडिंग पर सरकार की आंख बंद
- पुराने जर्जर वाहन सबके लिए खतरा
- नशे में ड्राइविंग पर जुर्माने के नाम पर केवल पैसा वसूली
- मनमानी पार्किंग और अतिक्रमण से सड़कें हुई संकरी
- सड़क पार करने के नियमों का पालन कराने नहीं है कोई
- ट्रैफिक पुलिस चौराहों के बीच में खड़ी होकर नियमों का पालन कराने के बजाए कोनों में छुपकर कर रही धन
- मोबाइल फोन के माध्यम से वसूली का निकाला गया नया डिजिटल रास्ता
- परिवहन मंत्रालय और विभाग में प्रचलित है कि जो जितना भ्रष्ट, वह उतना ही मस्त
- मंत्री लोग मंत्री से ज्यादा बनकर घूम रहे हैं चुनाव प्रभारी
- मुख्यमंत्री तटस्थ हैं, उन्हें बुलडोजर के अलावा किसी और वाहन से कोई मतलब नहीं
प्रदेश की जनता के लिए लिखा स्लोगन
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कई और कारण हैं जिनकी वजह से सूबे में लगातार वाहन दुर्घटनाग्रस्त और हादसे हो रहे हैं. उन्होंने इसीलिए अकेले सड़क पार करने वाले बड़े बुजुर्गों और वाहन चालकों, अभिभावकों और बच्चों से हमारी अपील करते हुए स्लोगन भी लिखा.
‘सड़क के खतरों से रहें ‘सावधान’
और खुद ही बचाएं खुद की जान’
यह भी पढ़ें: Delhi Blast: धमाके ने बढ़ाई चिंता, मौके से मिला सफेद पाउडर; साजिश की आशंका