Delhi School Blast: रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर धमाके हुए. इसकी जानकारी दमकल विभाग को रविवार सुबह 7.50 पर मिली है.
Delhi School Blast : देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर धमाके की खबर सामने आई है. इस घटना की जानकारी दिल्ली दमकल विभाग (Department of Delhi Fire Services) को रविवार सुबह 7.50 बजे मिली है, जिसके बाद से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
NDRF की टीम लगातार इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. दिल्ली पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के अधिकारी भी मौजूद हैं. इस बीच मौके पर जांच के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) की टीम भी पहुंची है. जानकारी के मुताबिक, प्रशांत बिहार इलाके में धमाके के आवाज के साथ धुआं भी देखा गया था, हालांकि धमाके की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर हमें पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि रोहिणी सेक्टर 14 स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास तेज आवाज में धमाका हुआ है. जब एसएचओ और स्टाफ मौके पर पहुंचे उस वक्त स्कूल की दीवार पर धमाके के निशान नजर आए. आसपास की दुकानों में भी धमाके का असर देखने को मिला. अधिकारी ने यह भी बताया कि इस घटने में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. घटनास्थल पर घेराबंदी कर दी गई है और आगे की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें: DU UG Admission की पहली लिस्ट हुई जारी, 71,600 सीटों पर होगा एडमिशन; 97 हजार से ज्यादा छात्रों को दिया…