26 Jan 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 28 जनवरी से फिर से शुरू होने जा रही है । ये यात्रा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से शुरू होगी । पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है । उन्होंने कहा कि मणिपुर, नगालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में लगातार 12 दिनों से हमारी यात्रा चल रही थी । जिसे दो दिन का विराम दिया गया है । ये यात्रा 28 जनवरी को दोपहर दो बजे से शुरू होगी ।
उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी के बाद सिलीगुड़ी में हम पदयात्रा करेंगे । जहां एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है । जिसके बाद दिनाजपुर ज़िले के सोनापुर में हम रात में आराम करेंगे । 14 जनवरी से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने 25 जनवरी को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में प्रवेश किया था । बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों में जाएगी । बताया जा रहा है कि 20 या 21 मार्च को ये यात्रा मुंबई में समाप्त हो जाएगी ।