Sarfaraz broke Tendulkar’s record: सरफराज ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का 1999 में पाकिस्तान (Pakista) के खिलाफ बनाया रिक़ॉर्ड (record) तोड़ दिया है. जहां पर लेजेंट्स ने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 136 रन बनाए थे.
Sarfaraz broke Tendulkar’s record: 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन का टेस्ट रिकॉर्ड
Sarfaraz broke Tendulkar’s record: ऐसा कर सरफराज ने सचिन तेंदुलकर का रिक़ॉर्ड (record) तोड़ दिया है. बता दें कि तेंदुलकर (Tendulkar) ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 136 रन बनाए थे. सरफराज ने 195 गेंद पर अपने 150 रन पूरे किए. सरफराज 150 रन बनाकर आउट हुए.
Sarfaraz broke Tendulkar’s record: टेस्ट क्रिकेट करियर में पहला शतक
Sarfaraz broke Tendulkar’s record: बेंगलुरु में टेस्ट टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ने भारत के लिए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में पहला शतक जड़ने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) पहली पारी में खाता तक नहीं खोल सके थे. लेकिन दूसरी पारी में शतक जड़ने के साथ ही उनका नाम सुनील गावस्कर, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाजों के एक खास क्लब में शामिल हो गया है.
Sarfaraz broke Tendulkar’s record: 150 रन बनाकर आउट हुए
Sarfaraz broke Tendulkar’s record: बेंगलुरु टेस्ट मैच के तीसरे दिन 70 रन बनाकर नाबाद रहने वाले सरफराज खान ने चौथे दिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने 110 गेंद में 13 चौके और तीन छक्के से अपना शतक पूरा किया. चौथे दिन के खेल के दौरान 11 बजे के बाद फिर से बारिश की वजह से मैच कुछ देर के लिए रुका रहा, लेकिन जैसे ही दोबारा मैच शुरू हुआ सरफराज ने अपनी आतिशी पारी खेलनी जारी रखी और 195 गेंदों में 150 रन बनाकर गॉड ऑफ क्रिकेट (God of Cricket) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulka) के 1999 में पाकिस्तान (Pakista) के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 136 रन बनाने के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया। बेंगलुरु टेस्ट (Bengaluru Tes) के चौथे दिन सरफराज ने 195 गेंद पर अपने 150 रन बनाकर आउट हुए.
Sarfaraz broke Tendulkar’s record: लेजेंट्स के क्लब में हुए शामिल
Sarfaraz broke Tendulkar’s record: तीसरे दिन 70 रन बनाकर नाबाद रहने वाले सरफराज खान ने चौथे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 195 गेंद पर अपने 150 रन बना दिए. उन्होंने 110 गेंद में 13 चौके और तीन छक्के से अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही भारत के लिए किसी एक टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले सरफराज खान नौवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जिसमें सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulka) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी शामिल है.