Operation Murda: Live Times न्यूज चैनल द्वारा ‘ऑपरेशन मुर्दा’ खबर दिखाए जाने के अगले दिन शनिवार को गाजीपुर मंडी में सन्नाटा पसरा रहा.
19 October, 2024
प्रशांत त्रिपाठी, नई दिल्ली : Live Times न्यूज चैनल द्वारा दिल्ली-एनसीआर की चर्चित गाजीपुर मंडी में मरा मुर्गा बेचने की खबर दिखाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. ‘ऑपरेशन मुर्दा’ (Operation Murda:) खबर दिखाए जाने के बाद शनिवार को लाइव टाइम्स की टीम पहुंची तो वहां हालात जुदा मिले. खबर दिखाए जाने के बाद इस जगह पर सन्नाटा पसर गया है.
हालात यह हैं कि जंगल के अंदर जो बाइक्स लगातार आती जाती दिखाई देती थीं वह बंद हैं. इसके अलावा, जंगल के बिल्कुल बगल में सड़क पर दर्जनों गाड़ियां लगी रहती थी वह भी शनिवार को नहीं दिखीं. बताया जा रहा है कि ये वही गाड़ियां थीं जिन पर ऑन डिमांड मरे हुए मुर्गों की सप्लाई की जाती थी.
कारगुजारी पर कुछ नहीं करती संबंधित संस्थाएं
खबर चलने के बाद से लाइव टाइम्स की टीम ने अलग-अलग जगह से लोगों की प्रतिक्रियाएं लीं. पहली प्रतिक्रिया दिल्ली के जगतपुरी इलाके से है, जबकि दूसरी शाहदरा से. खबर दिखाए जाने के बाद लोगों में गुस्सा खूब दिखा. कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें पहले से पता था कि इस तरह की कारगुजारी होती है, लेकिन कोई संस्था कुछ करती नहीं. लोगों का गुस्सा यहां से जुड़े प्रबंधन पर भी था, जो इस तरह की लापरवाही को लेकर कुछ नहीं करती हैं.
पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
ऑपरेशन मुर्दा की खबर दिखाने के बाद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि तुरंत एफआईआर होना चाहिए और जो इस कुकृत्य में शामिल लोग हैं उनको सबसे सख्त सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने लाइव टाइम्स के इस बड़े खुलासे का स्वागत किया और कहा कि दिल्ली सरकार के अंदर में सब कुछ आता है वह इस पर नियंत्रण क्यों नहीं करती. सिर्फ दिल्ली सरकार ईमानदारी की बातें करगी या कुछ ईमानदारी का काम करके दिखाएगी भी.
यह भी पढ़ें: Live Times न्यूज चैनल की खबर का असर: झुकी दिल्ली सरकार, जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी मोहल्ला बसें