26 January 2024
गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर निकाली गई हर एक झांकी यूं तो एक से बढ़कर एक थी, लेकिन ‘‘अनंत सूत्र’’ नाम की एक खास झांकी ने हर एक महिला का मन मोह लिया। इसमें देश के हर कोने की करीब 1,900 साड़ियां प्रदर्शित की गई। कर्तव्य पथ पर करीब 1,900 साड़ियां लकड़ी के फ्रेम में ऊंचाई पर लगायी गयी थीं। इसमें क्यूआर कोड भी लगा हुए थे। जिन्हें स्कैन करके बुनाई और कढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती थी। ये प्रदर्शनी बुनकरों और कलाकारों की कला को दिखाने के लिए लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि इसमें एक साड़ी 150 साल पुरानी थी।
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ‘अनंत सूत्र’ साड़ी के प्रति सम्मान को समर्पित है। ये साड़ी फैशन जगत को भारत का शानदार उपहार है।
‘सुपर 100’ विजेता रहें खास मेहमान
गणतंत्र दिवस की परेड में ‘वीरगाथा’ के थर्ड वर्ज़न के ‘सुपर 100’ विजेता खास मेहमानों में शामिल रहें।
‘प्रोजेक्ट वीरगाथा’ को 2021 में जीएपी के तहत शुरू किया गया था, ताकि छात्रों के बीच देशभक्ति की भावना को बढ़ाया जा सकें। वीरता पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी के कारनामों और उनकी जिंदगी के बारे में जानकारियों से उन्हें रूबरू कराया जा सके।
‘वीरगाथा’ का तीसरा संस्करण पिछले साल 13 जुलाई से 30 सितंबर के बीच आयोजित किया गया था। जिसमें देश भर के करीब 2.42 लाख स्कूलों के छात्रों ने निबंध, कविताओं, फोटो और मल्टीमीडिया प्रजेटेंशन के जरिए अपनी इंस्प्रेशनल स्टोरी लोगो के साथ शेयर की।