26 Jan 2024
हमारा देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है । गणतंत्र दिवस की परेड में तरह तरह की झांकियां देखने को मिली है । इनमें एक झांकी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की भी थी । जो अपने आप में ही सबसे अलग और बेहद खूबसूरत थी । रंग-बिरंगे फूलों से सजी सीपीडब्ल्यूडीकी झांकी में कर्तव्य पथ, नए संसद भवन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के मॉडल के साथ आधुनिक, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की झलक देखने को मिली है । जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी।
आपको बता दें कि, 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में कुल 26 झांकियों शामिल हुई हैं । जिसमें सीपीडब्ल्यूडी की भी एक झांकी थी । इस झांकी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक प्रतिमा थी जो कि झांकी को सलामी दे रही थी । इसके बीच में नवनिर्मित कर्तव्य पथ को दर्शाया गया था । वहीं, झांकी के पिछले हिस्से में नए संसद भवन को दिखाया गया तो झांकी के दोनों ओर भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की मॉडल बनी हुई थी।