Virat Kohli: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली(Virat Kohli) ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है. जी हा, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में विराट ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को कौन नहीं जानता. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के तीसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. वह 116 मैचों में 9000 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
टॉप पर सचिन तेंदुलकर
आपको बता दें कि विराट कोहली से पहले भी कई क्रिकेटर इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं जिसमें पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है. उन्होंने 15921 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Former head coach of Team India Rahul Dravid) ने 13265 और सुनील गावस्कर ने 10122 रन बनाए हैं.
197वीं पारी में लक्ष्य किया हासिल
विराट काफी समय से अपने बड़े पारी का इंतजार कर रहे थे, पर शुक्रवार को खेले गए मैच में एक बार फिर उन्होंने अपने आपको साबित कर दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट अपना 116वां मैच खेल रहे हैं. 9000 रनों का लक्ष्य आसान नहीं था पर विराट ने 197वीं पारी में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया है.
250 के करीब भारत
बता दें कि भारत की तरफ से सरफराज खान और विराट कोहली ने तेज अर्धशतकीय की पारी खेली. विराट ने 70 रन पर ही अपना विकेट गंवा दिया. दूसरी तरफ सरफराज खान 70 रन के स्कोर पर जमे हुए हैं. टीम इंडिया ने दिन के अंत तक 3 विकेट खोकर 231 रन बना लिए हैं. भारत अभी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है.किंग कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 116 मैच खेले है जिसमें से 29 शतक है और साट होहरे शतक है. इसके साथ ही उन्होंने 31अर्धशतक लगाए है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ Highlights: रवींद्र के शतक से 299 की बढ़त पर न्यूजीलैंड, संकट में टीम इंडिया