26 Jan 2024
आज पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने 75वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। साथ ही सभी से सक्षम, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प का आह्वान किया है। जेपी नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि, देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं । आज इस मौके पर हमारे देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों, वीर जवानों और संविधान के निर्माताओं को नमन करता हूं । इन लोगों ने देश कि सम्प्रभुता, अखंडता और एकता के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया था।
उन्होंने कहा की तो चलिए अब मिलकर हम पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने को पूरा करते हैं । उनके संकल्प पूरा करने में अपना योगदान दें। बता दें कि इस मोके पर राजधानी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जे.पी नड्डा ने राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया।
आज 75वां गणतंत्र दिवस
आज पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर किसी में खासा उत्साह है। कर्तव्य पथ पर परेड निकाली जा रही है। इस बार चीफ गेस्ट के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो दिल्ली पहुंचे हैं।