सर्दी-जुकाम का घरेलू उपचार है हॉट चॉकलेट

1 पैकेट चॉकलेट मिल्क 2 कप स्वादानुसार चीनी गार्निश के लिए फ्रेश क्रीम 1 चम्मच कॉर्न फ्लोर

सामग्री-

सबसे पहले एक पैन में 2 कप दूध डालकर उबाल लें.

स्टेप 1

अब एक कप थोड़ा सा दूध लें और इसमें 100-150 ग्राम चॉकलेट के टुकड़े डालें.

स्टेप 2

जब चॉकलेट दूध में पिघल जाए तो इसमें 1 चम्मच कॉर्न फ्लोर मिलाएं.

स्टेप 3

अब चॉकलेट के इस मिक्सर को बाकी के उबले हुए दूध में मिलाएं.

स्टेप 4

जब दूध में चॉकलेट अच्छी तरह से उबल जाए तो गैस बंद करके इसे कप में छान लें.

स्टेप 5

बस तैयार है आपकी टेस्टी हॉट चॉकलेट.

स्टेप 6