Israel-Iran War: हमास के चीफ और गाजा के बिन लादेन के नाम से मशहूर याह्य सिनवार (Hamas leader yahya sinwar) को इजराइल ने मार गिराया है, जिसकी जानकारी इजराइल के रक्षा मंत्री योव गेलेंट ने दी.
Israel-Iran War: हमास के चीफ याह्य सिनवार (Hamas leader yahya sinwar) की मौत हो गई है, जिसके बाद से ईरान के लोग गुस्से में नजर आ रहे हैं. उसकी मौत की खबर इजराइल के रक्षा मंत्री योव गेलेंट ने दी. गुरुवार को हुए इजराइली हमले में हमास के नेता की मौत हो गई.
दरअसल गुरुवार को इजराइली सैनिकों ने गाजा की एक बिल्डिंग पर मिसाइलें दागी थीं, जिसमें 3 लोगों ने अपनी जान गंवाई. इसके साथ ही हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत की भी खबर बड़े तेजी से वायरल होने लगी. इससके बाद इजराइली रक्षा मंत्री ने इस बात की पुष्टि की.
हमास चीफ याह्या सिनवार (Hamas leader yahya sinwar) की हत्या की पुष्टि इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने साझा की. हालांकि हमास की ओर से सिनवार के मौत से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इजराइली रक्षा मंत्री ने कहा कि सिनवार का खात्मा नसरल्लाह से लेकर मोहम्मद दीफ समेत कई आतंकियों के खात्मे की फेहरिस्त में शामिल हो गया है. याह्या सिनवार के मौत की पुष्टि शुरुआती DNA जांच के आधार पर की जा रही है.
कौन था याह्या सिनवार
याह्या सिनवार को 7 अक्टूबर, 2023 को हुए इजराइल के हमले का मास्टरमाइड बताया गया था. उसे इसी साल हमास के प्रमुख के तौर पर चुना गया था. आपको बता दें कि याह्या सिनवार का जन्म 1962 में हुआ था और वह हमास के शुरुआती सदस्यों में से एक है. 7 अक्टूबर को हुए हमले में 1200 से अधिक लोग मारे गए थे.
यह भी पढ़े: Yahya Sinwar: मारा गया खान यूनिस का कसाई! जानें कैसे जेल में रहकर खूंखार बना याह्या सिनवार