Kangana Ranaut-Emergency: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को सीबीएफसी (CBFC) की तरफ से सर्टिफिकेट मिल चुका है. यानी अब उनकी फिल्म को रिलीज की इजाजत मिल चुकी है.
18 October, 2024
Kangana Ranaut-Emergency: बॉलीवुड की क्वीन और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) कई महीनों से रिलीज के लिए तरस रही है. हालांकि, अब दर्शक जल्द ही इस पॉलिटिकल ड्रामा को सिनेमाघरों में देख पाएंगे. दरअसल, CBFC (Central Board of Film Certification) की तरफ से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को सर्टिफिकेट जारी किया जा चुका है.
कंगना ने किया पोस्ट
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में जानकारी देते हुए कहा कि CBFC ने उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को सर्टिफिकेट दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये जानकारी देते हुए लिखा- ‘हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए सर्टिफिकेट मिल गया है.’ वैसे अभी तक फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं, कंगना ने भी अपने पोस्ट में लिखा है कि वह जल्द ही ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट अनाउंस करेंगी.
इंदिरा गांधी के रोल में कंगना
आपको बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘इमरजेंसी’ (Emergency) इससे पहले 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, तब सेंसर बोर्ड से इसकी मंजूरी नहीं मिल पाई. वैसे कंगना ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस किया है. ‘इमरजेंसी’ में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. उनके अलावा फिल्म में महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry), मिलिंद सोमन (Milind Soman), अनुपम खेर (Anupam Kher), भूमिका चावला (Bhumika Chawla), विशाक नायर (Vishak Nair) और श्रेयास तलपडे (Shreyas Talpade) जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ेंः Sonakshi Sinha ने इन 4 फिल्मों को किया रिजेक्ट, जब रिलीज हुईं तो बॉक्स ऑफिस पर रहीं जबरदस्त हिट