Maharashtra Politics : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे.
Maharashtra Politics : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. वहीं, महाराष्ट्र जाने से पहले अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि महाराष्ट्र में I.N.D.I.A गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि महाराष्ट्र जाकर वो सीट शेयरिंग पर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर फैसला भी हो जाएगा.
दो दिन महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार हमें ज्यादा सीटें मिलेंगी और पूरी मजबूती के साथ हम I.N.D.I.A गठबंधन के साथ खड़े रहेंगे. वहीं, यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही यह भी तय हो जाएगा. बता दें कि अखिलेश यादव दो दिन महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनका मालेगांव और धुले में कार्यक्रम हैं जहां वो लोगों को संबोधित करेंगे.
10-12 सीटों पर SP की नजर
समाजवादी पार्टी अब अपनी पार्टी का विस्तार करने में लगी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में 30 सीटों पर पार्टी के प्रभाव का दावा किया है. हालांकि SP की नजर राज्य की 10-12 सीटों पर हैं. इनमें वो सीटें हैं जहां मुस्लिम और यूपी से आने वाले लोग रहते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं, शिवाजी नगर से अबू आज़मी और भिवंडी सीट से रईस शेख विधायक हैं. कुछ दिनों पहले ही अखिलेश यादव ने लखनऊ में महाराष्ट्र इकाई के नेताओं के साथ बैठक भी की थी, जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई थी.
यह भी पढ़ें : अब हरियाणा से Congress के लिए बुरी खबर, लालू के समधी ने छोड़ी पार्टी; नाराजगी पर सस्पेंस