Train Accident Assam : असम के डिबालोंग स्टेशन पर अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए.
Train Accident Assam : असम के डिबालोंग स्टेशन पर अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. यह ट्रेन मुंबई जा रही थी.
दुर्घटना के कारणों की हो रही जांच
पटरी से उतरे डिब्बों में पावर कार और ट्रेन का इंजन शामिल है.अधिकारियों ने कहा कि बचाव और बहाली कार्य की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लुमडिंग से एक दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन पहले ही घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. एनएफ रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर 3.55 बजे हुई दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और इसका पता लगाने में कुछ समय लगेगा. उन्होंने कहा ट्रेन के यात्रियों को एक अलग रेक में स्थानांतरित किया जाएगा और अगले स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि खंड के पहाड़ी और कठिन इलाके के कारण बहाली के काम में समय लगने की संभावना है.
ट्रेनों का परिचालन कर दिया गया निलंबित
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि लुमडिंग-बदरपुर सिंगल-लाइन पहाड़ी खंड पर ट्रेनों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है. ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद एनएफ रेलवे ने गुरुवार को गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन और रंगिया-सिलचर-रंगिया एक्सप्रेस के साथ-साथ शुक्रवार को दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया.
यह भी पढ़ें : Maharashtra Election: महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे अखिलेश यादव, जानें क्यों मिलेंगे MVA नेताओं से