Maharashtra Election 2024: Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार (18 अक्टूबर) को महाराष्ट्र का दौरा करने वाले हैं.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.
इसके लिए सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार (18 अक्टूबर) को महाराष्ट्र का दौरा करने वाले हैं. वह विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
मुलाकात के दौरान वह I.N.D.I.A. ब्लॉक के बैनर तले आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अधिक सीटों की मांग करेंगे.
Maharashtra Election 2024: दी अहम जानकारी
दरअसल, सांसद और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं 18 अक्टूबर को महाराष्ट्र जा रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि I.N.D.I.A. ब्लॉक की जीत हो.
बता दें कि महाराष्ट्र में I.N.D.I.A. ब्लॉक की पार्टियों में शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली NCP पार्टी, शिवसेना-UBT और समाजवादी पार्टी सहित अन्य पार्टियां शामिल हैं.
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में दो विधायकों के साथ, हमने I.N.D.I.A. के साथ चुनाव लड़ने के लिए कुछ सीटें मांगी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम अपनी पूरी ताकत के साथ I.N.D.I.A. ब्लॉक के साथ खड़े रहेंगे.
यह भी पढ़ें: अब हरियाणा से Congress के लिए बुरी खबर, लालू के समधी ने छोड़ी पार्टी; नाराजगी पर सस्पेंस
समाजवादी पार्टी ने की है 12 सीटों की मांग
इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अबू आजमी (Abu Azmi) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA Alliance) से 12 सीटों की मांग की है.
सीट बंटवारे की घोषणा से पहले उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि कांग्रेस कुछ उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही है. ऐसे में कुछ सीटों पर बातचीत होनी चाहिए.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में सात सीटों पर चुनाव लड़ा था.
इसमें दो सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी और बाकी पांच पर उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई. बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: महायुति में दरार! क्यों BJP मांग रही है एकनाथ शिंदे से ‘बलिदान’?