India’s lowest score in Test cricket: 2020 में ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 36 रनों पर ऑलआउट हुई थी, लेकिन सीरीज जीती थी.
India’s lowest score in Test cricket: घरेलू मैदान में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
टेस्ट क्रिकेट (Test cricke) में भारतीय टीम (team India) का लोएस्ट स्कोर (Lowest Scores) 36 रनों का रहा है. 2020 में ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारतीय टीम (team India) 36 रनों पर ऑलआउट (all out) हुई थी, वह टेस्ट मैच भले ही टीम इंडिया बुरी तरह हारी थी लेकिन टेस्ट सीरीज में 2-1 से कब्जा किया था. भारत का टेस्ट क्रिकेट में दूसरा लोएस्ट स्कोर 42 रनों का है, जो 1974 में बना था.
India’s lowest score in Test cricket: घरेलू मैदान में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
भारत (team India) ने गुरुवार को 293 घरेलू टेस्ट मैचों (home Test matches) में केवल 31.2 ओवर में शर्मनाक 46 रन पर ढेर होकर अपना अब तक का सबसे कम स्कोर (score) दर्ज किया, जिसे न्यूजीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाजों ने यहां बादलों से घिरे हालात का बेहतरीन फायदा उठाते हुए तोड़ दिया.
India’s lowest score in Test cricket: 50 रन का आंकड़ा नहीं कर पाई पार
यह 46 रन पर ऑल आउट होने वाला पहला मौका था, जिसमें पांच बल्लेबाज (batsmen) शून्य पर आउट हुए। यह पहला मौका था, जब टीम घरेलू मैदान पर टेस्ट पारी में 50 रन का आंकड़ा पार करने में विफल रही।
India’s lowest score in Test cricket: पांच टॉप बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए
यह दूसरी बार भी था, जब 1999 में मोहाली टेस्ट के बाद पांच भारतीय बल्लेबाज (batsmen) घरेलू मैदान पर कीवी टीम (Kiwi team) के खिलाफ अपना खाता खोलने में विफल रहे। घरेलू मैदान पर सबसे कम टेस्ट पारी का पिछला भारतीय रिकॉर्ड करीब 37 साल पहले नवंबर 1987 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ बना था।
India’s lowest score in Test cricket: एडिलेड में भी 36 रन पर आउट हुई थी टीम इंडिया
हालांकि, भारत का सबसे कम स्कोर चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दर्ज किया गया था, जब वे एडिलेड (Adelaide) में मात्र 36 रन पर आउट हो गए थे। पारंपरिक प्रारूप में भारत के अब तक के सबसे कम स्कोर की सूची इस प्रकार है:
घरेलू: =====
31.2 ओवर में 46 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024 30.4 ओवर में 75 बनाम वेस्टइंडीज,
दिल्ली, 1987 20 ओवर में 76 बनाम दक्षिण अफ्रीका,
अहमदाबाद, 2008 27 ओवर में 83 बनाम न्यूजीलैंड,
मोहाली, 1999 33.3 ओवर में 88 बनाम न्यूजीलैंड,
मुंबई (ब्रेबोर्न स्टेडियम), 1965
विदेश: =====
21.2 ओवर में 36 बनाम ऑस्ट्रेलिया,
एडिलेड, 2020 17 ओवर में 42 बनाम इंग्लैंड,
लॉर्ड्स, 1974 21.3 ओवर में 58 (उस समय आठ गेंदों के ओवर) बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1947 21.4 ओवर में 58 बनाम इंग्लैंड,
मैनचेस्टर, 1952 34.1 ओवर बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 1996।