25 Jan 2024
आज TMC ने बंगाल में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग नहीं होने की वजह बताई है। TMC नेता डेरेकओब्रायन ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और उनकी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं होने का जिम्मेदार अधीर रंजन चौधरी को बताया है। ओब्रायन ने कहा, ‘‘बंगाल में गठबंधन नहीं होने के पीछे तीन वजह हैं। वो हैं अधीर रंजन चौधरी, अधीर रंजन चौधरी और अधीर रंजन चौधरी ’’उन्होंने आगे कहा कि, ‘INDIA’ के बहुत सारे लोग आलोचना करने वाले हैं, लेकिन सिर्फ दो यानी बीजेपी और अधीर रंजन चौधरी ने बार-बार गठबंधन के खिलाफ बयान दिए हैं।”
डेरेक ओब्रायन का बड़ा बयान
ओब्रायन ने आगे कहा कि, ‘‘पिछले 2 सालों में अधीर रंजन चौधरी बीजेपी की भाषा बोलते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई हुई तो उन्होंने उनका भी समर्थन किया था। दरअसल, टीएमसी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच कई मुद्दों को लेकर बयानबाजी हो रही है। हाल ही में ममता बनर्जी ने कहा था कि, अगर हमें गठबंधन में सही महत्व नहीं दिया गया तो बंगाल की हम सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बनर्जी के इस बयान को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि गठबंधन में ऐसी बात होती रहती हैं।
कांग्रेस ने क्या कहा?
ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को कहा था, ‘‘ममता बनर्जी के बिना कोई भी ‘इंडिया’ गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकता। ‘इंडिया’ गठबंधन पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ेगा और सभी भाग लेंगे।’’बता दें कि टीएमसी और कांग्रेस विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है।